Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ 2025 को लेकर तैयारियां जोरों शोरों पर हैं। ऐसे में संतों के साथ बैठकों का दौर चालू है। हाल ही में मेला प्राधिकरण दफ्तर पहुंचे अखाड़ों के संतों के बीच जमीन आवंटन को लेकर विवाद सामने आया है।
Maha Kumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ की तैयारी के संबंध में आयोजित अखाड़ों की बैठक में भारी हंगामा हुआ। बैठक के दौरान संतों के बीच आपस में जमकर मारपीट हुई, जिससे पूरे परिसर में अफरा-तफरी मच गई। यह घटना बैठक की शुरुआत से पहले हुई, जिसके कारण बैठक को भी आयोजित नहीं किया जा सका।
यह भी पढ़ें:
आपको बता दें कि अखाड़ा परिषद इन दिनों दो गुटों में बंटी हुई है और जब दोनों गुटों के प्रतिनिधि एक दूसरे के सामने आए। वाद-विवाद बढ़ने के बाद हाथापाई शुरू हो गई। आरोप है कि संतों ने एक दूसरे पर थप्पड़ और लात-घूंसे बरसाए। इस मारपीट में कुछ संतों को मामूली चोटें भी आईं।
घटना के बाद पूरी स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई और बैठक की प्रक्रिया पूरी तरह से रुक गई। इस झगड़े का मुख्य कारण यह बताया जा रहा है कि पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र गिरी की मृत्यु के बाद से अखाड़ा परिषद में गुटबाजी बढ़ गई है।
खबर अपडेट की जा रही है...