
यूपी के 74 आईपीएस अधिकारियों का होगा प्रमोशन।
Good News For UP: उत्तर प्रदेश के 74 आईपीएस अधिकारियों के लिए खुशखबरी है। योगी सरकार ने पुलिस महकमे को उपचुनाव 2024 से पहले ही नए साल का तोहफा दे दिया है। दरअसल, योगी सरकार ने यूपी में तैनात 74 IPS अफसरों की सूची केंद्रीय गृह मंत्रालय को प्रमोशन के लिए भेजी थी। सूत्रों के अनुसार उस सूची को केंद्रीय गृह मंत्रालय की मंजूरी मिल गई है। इसके बाद अब नए साल में एएसपी से लेकर एडीजी रैंक तक अफसरों का प्रमोशन होने वाला है। इसके तहत यूपी के छह जिलों के कप्तान भी डीआईजी बन जाएंगे। इसके अलावा 20 आईपीएस अफसर एएसपी से एसपी और 25 एसएसपी रैंक के अफसर डीआईजी के पद पर प्रमोट होंगे।
योगी सरकार की प्रमोशन लिस्ट के अनुसार तीन सीनियर आईपीएस जो अभी आईजी रैंक के हैं। उन्हें एडीजी पद पर प्रमोशन दिया जाएगा। इसमें गौतमबुद्धनगर यानी नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह, लखनऊ रेंज आईजी प्रशांत कुमार और एटीएस की आईजी नीलाब्जा चौधरी के नाम शामिल हैं। इसके अलावा नए साल में प्रमोशन पाने वाली लिस्ट में एडीजी दिपेश जुनेजा का नाम भी शामिल है।
जबकि 6 जिलों के कप्तानों को डीआईजी बनाया जाएगा। वहीं 20 आईपीएस अफसरों को एएसपी से एसपी बनाया जाएगा। इसके अलावा 25 एसएसपी रैंक के अधिकारी भी डीआईजी बन जाएंगे। 10 डीआईजी रैंक के अफसर आईजी रैंक पर प्रमोट होंगे और 15 अधिकारी एसपी से एसएसपी और 3 आईजी रैंक के अधिकारियों को एडीजी बनाया जाएगा।
योगी सरकार की प्रमोशन लिस्ट में यूपी के छह जिलों में तैनात पुलिस कप्तान डीआईजी बनने वाले हैं। इनमें मथुरा एसएसपी शैलेंद्र पांडेय, झांसी की एसएसपी सुधा सिंह, मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक सिंह, शाहजहांपुर के एसएसपी राजेश एस, जौनपुर के एसएसपी अजय पाल शर्मा और फतेहपुर के कप्तान आलोक प्रियदर्शी शामिल हैं। इसके अलावा नोएडा यानी गौतमबुद्धनगर के डीसीपी रामबदन सिंह, वाराणसी के डीसीपी ह्रदेश कुमार, लखनऊ के डीसीपी सूर्यकांत त्रिपाठी, तेज स्वरूप का भी प्रमोशन होगा। जबकि तीन आईजी रैंक के अफसरों को एडीजी रैंक पर प्रमोशन मिलेगा। इनमें नोएडा यानी गौतमबुद्धनगर की पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह, आईजी लखनऊ रेंज प्रशांत कुमार और एटीएस की आईजी नीलाब्जा चौधरी के नाम शामिल हैं।
योगी सरकार की प्रमोशन लिस्ट में साल 2007 बैच के 10 आईपीएस अफसर डीआईजी से प्रमोट होकर आईजी बनेंगे। इनमें IPS अमित पाठक, IPS जोगिंद्र कुमार, IPS रविशंकर छवि, IPS विनोद कुमार सिंह, IPS भारती सिंह, IPS विपिन कुमार मिश्रा, IPS बाबूराम, IPS राकेश प्रकाश, IPS योगेश सिंह और IPS गीता सिंह के नाम शामिल हैं।
साल 2011 बैच के जिन 24 IPS अफसरों को एसएसपी ने डीआईजी बनाया जाना है। उनमें अभिषेक सिंह, IPS शैलेश पांडेय, IPS आलोक प्रियदर्शी, IPS अजयपाल शर्मा, IPS सुधा सिंह, IPS राजेश एस, IPS रामबदन सिंह, IPS ह्रदेश कुमार, IPS तेजस्वरूप, IPS देवरंजन वर्मा, IPS अजय कुमार, IPS हेमंत कुटियाल, IPS शालिनी, IPS स्वप्लिन ममगैन, IPS प्रदीप कुमार, IPS सूर्यकान्त त्रिपाठी, IPS अरुण कुमार श्रीवास्तव, IPS विकास कुमार वैध, IPS राजेश कुमार सक्सेना, IPS डॉक्टर अरविन्द चतुर्वेदी, IPS सुनीता सिंह, IPS दिनेश सिंह, IPS कमला प्रसाद यादव, IPS अरविन्द मौर्य और IPS सुभाष चंद शाक्य का नाम शामिल है।
इससे पहले दिवाली पर यूपी के 24 पीपीएस अफसरों को बड़ा तोहफा मिला था। जो प्रमोशन पाकर आईपीएस बने हैं। इसमें बजरंग बली, दिनेश यादव, समीर सौरभ, मु. इरफान अंसारी, अजय प्रताप, नैपाल सिंह, कमलेश बहादुर, राकेश कुमार सिंह, लाल भारत कुमार पाल, रश्मी रानी, अनिल कुमार यादव, लक्ष्मी निवास मिश्रा, राजेश कुमार श्रीवास्तव, चिरंजीव नाथ सिन्हा, विश्वजीत श्रीवास्तव, मनोज कुमार अवस्थी, अमृता मिश्रा, रोहित मिश्रा, शिव राम यादव, अशोक कुमार, दीपेन्द्र नाथ चौधरी व मायाराम शामिल हैं। पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर हुए प्रमोशन से महकमे में खुशी की लहर देखी जा रही है।
उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है। इन सभी नौ विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होना है। पुलिस विभाग में प्रमोशन की सूची उपचुनाव के लिए मतदान से पहले सार्वजनिक की गई है। ऐसे में माना जा रहा है कि योगी सरकार ने पुलिस अफसरों को प्रमोशन का तोहफा देकर एक तरह से सियासत में भी हलचल मचा दी है। अब देखना ये है कि विपक्षी पार्टियां इसपर क्या प्रतिक्रिया देती हैं।
Updated on:
08 Nov 2024 01:10 pm
Published on:
07 Nov 2024 02:33 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
