प्रयागराज

Stampede in Mahakumbh: राहुल-चंद्रशेखर समेत भड़के सभी विपक्षी नेता, कहा- प्रचार करते हुए दावों की सच्चाई

Mahakumbh Stampede: प्रयागराज के महाकुंभ में भगदड़ के बाद तमाम विपक्षी पार्टियों ने आपत्ति जताई है। उनक कहना है कि बस प्रचार के लिए बड़े-बड़े दावे किये जा रहे थें। आइये बताते हैं किसने क्या कहा ? 

3 min read
Opposition Leaders on Kumbh Stampede

Prayagraj Kumbh Mela Stampede: प्रयागराज के कुम्भ मेले में भगदड़ के बाद समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, आजाद समाज पार्टी, बहुजन समाज पार्टी समेत तमाम विपक्षी पार्टियों ने आपत्ति जताई है। राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, अखिलेश यादव, चंद्रशेखर आजाद, अजय राय, अरविंद केजरीवाल और मायावती ने व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।  

राहुल गांधी ने क्या कहा ? 

लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर लिखा कि इस दुखद घटना के लिए कुप्रबंधन, बदइंतजामी और आम श्रद्धालुओं की जगह VIP मूवमेंट पर प्रशासन का विशेष ध्यान होना ज़िम्मेदार है। अभी महाकुंभ का काफी समय बचा हुआ है, कई और महास्नान होने हैं। आज जैसी दुखद घटना आगे न हो इसके लिए सरकार को व्यवस्था में सुधार करना चाहिए। VIP कल्चर पर लगाम लगनी चाहिए और सरकार को आम श्रद्धालुओं के जरूरतों की पूर्ति के लिए बेहतर इंतजाम करने चाहिए।

मल्लिकार्जुन खरगे ने क्या कहा ? 

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि आधी अधूरी व्यवस्था, वीआईपी मूवमेंट, प्रबंधन से ज़्यादा स्व प्रचार पर ध्यान देना और बदइंतज़ामी इसके के लिए ज़िम्मेदार है। हज़ारों करोड़ रुपए खर्च करने के बावजूद ऐसी व्यवस्था होना निंदनीय है। अभी कई महत्वपूर्ण शाही स्नान बचे हैं, तो केंद्र और राज्य सरकारों को अब चेत जाना चाहिए, और व्यवस्था को सुधारना चाहिए ताकि आगे ऐसी अप्रिय घटनाएं न हों। श्रद्धालुओं के ठहरने, भोजन, प्राथमिक चिकित्सा व मूवमेंट आदि की व्यवस्था में विस्तार करना चाहिए और वीआईपी मूवमेंट पर लगाम लगानी चाहिए। यही हमारे साधु संत भी चाहते हैं।

अजय राय ने क्या कहा ? 

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने वीडियो जारी कर कहा कि प्रयागराज में कुंभ स्नान के दौरान मची भगदड़ में कई श्रद्धालुओं की मौत बेहद पीड़ादायक है। महाकुंभ को भाजपा ने PR और VVIP कल्चर का केंद्र बना दिया है। यहां की बदहाली से श्रद्धालु त्रस्त हैं, लेकिन सरकार धर्म की राजनीति कर सियासी रोटी सेंकने में मस्त है।

चंद्रशेखर आजाद ने क्या कहा ? 

आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना से लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आजाद ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मैंने सोचा था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी, जो लंबे समय तक धार्मिक कार्यों से जुड़े रहे, कम से कम धार्मिक आयोजनों को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न करवा पाएंगे। लेकिन यहां भी निराशा ही हाथ लगी। योगी सरकार ने तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया, जिससे यह भीषण त्रासदी हुई।

अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा ?

अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर लिखा कि महाकुंभ में हुई भगदड़ की घटना बेहद दुखद है। इस हादसे में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। ईश्वर उनके परिवारों को यह अपार दुःख सहने की शक्ति दें। सभी श्रद्धालुओं से विनम्र अपील है कि धैर्य बनाए रखें और सावधानी बरतें। प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और एक-दूसरे की सुरक्षा का ध्यान रखें।

मायावती ने क्या कहा ? 

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर लिखा कि प्रयागराज की संगम स्थली पर, महाकुम्भ में हुई भगदड़ में, जिन भी श्रद्धालुओं ने अपनी जान गवाई है व घायल हुये है। यह घटना अति-दुःखद व चिन्तनीय। ऐसे समय में कुदरत पीडि़तों कोे इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे, पार्टी की यही कामना।

अखिलेश यादव ने क्या कहा ? 

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर लिखा कि महाकुंभ में आए संत समाज और श्रद्धालुओं में व्यवस्था के प्रति पुनर्विश्वास जगाने के लिए ये आवश्यक है कि उप्र शासन-प्रशासन के स्थान पर महाकुंभ का प्रशासन और प्रबंधन तत्काल सेना को सौंप देना चाहिए। ‘विश्वस्तरीय व्यवस्था’ करने के प्रचार करते हुए दावों की सच्चाई अब जब सबके सामने आ गयी है, तो जो लोग इसका दावा और मिथ्या प्रचार कर रहे थे, उन्हें इस हादसे में हत हुए लोगों की नैतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए अपना पद त्याग देना चाहिए।

Also Read
View All

अगली खबर