प्रयागराज

13 दिसंबर को प्रयागराज आ रहे पीएम नरेंद्र मोदी, आज से ही SPG के हवाले होगा संगम नोज और पंडाल

PM Modi coming to prayagraj: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर यानी शुक्रवार को प्रयागराज आ रहे हैं। प्रधानमंत्री लगभग 4 घंटे प्रयागराज में रहेंगे। इस दौरान उनके द्वारा गंगा पूजन और महाकुंभ की सैकड़ों परियोजनाओं का लोकार्पण किया जाएगा।

less than 1 minute read

PM Modi is coming to prayagraj: 13 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी का प्रयागराज का कार्यक्रम तय है। जिसकी तैयारियां पिछले कई दिनों से चल रही हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा बृहस्पतिवार को पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण किया जाएगा। सीएम योगी को बुधवार को ही प्रयागराज आना था, लेकिन किसी कारणों के चलते उनका कार्यक्रम निरस्त होकर बृहस्पतिवार को हो गया। अब सीएम योगी 12 दिसंबर को प्रयागराज आएंगे और वो संगम नोज, पीएम की सभा स्थल के साथ उन परियोजनाओं का भी निरीक्षण करेंगे, जिनका लोकर्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाना है।

पीएम के इस कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों का पूरा अमला तैयारियों में जुटा हुआ है। बृहस्पतिवार को सीएम योगी द्वारा कार्यकम स्थलों के निरीक्षण के बाद पीएम के कार्यक्रम वाला पंडाल और संगम नोज, जहां पीएम मोदी पूजा करेंगे। ये दोनों स्थान एसपीजी के हवालेे हो जाएगा। इन दोनों जगहों पर कल से ही एसपीजी अपनी निगरानी रखेगी।

कार्यक्रम स्थल पर डटे रहे अधिकारी
PM Modi is coming to prayagraj: पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारियां युध्दस्तर पर हैं। बुधवार को प्रयागराज के अधिकारियों द्वारा पीएम के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कमिश्नर विजय विश्वास पंत, मेलाधिकारी विजय किरण आनंद, जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ सहित कई अफसरों ने पीएम की सभा स्थल पर बन रहे पंडाल और संगम नोज का निरीक्षण किया।

Also Read
View All

अगली खबर