Prayagraj में 2025 में कुंभ मेला लगने वाला है। इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गयी है। प्रदेश का शासन-प्रशासन मेले की तैयारियों में लगा हुआ है। ऐसे में प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बड़ा बयान दिया है। आइये बताते में केशव प्रसाद मौर्या ने क्या कहा
Prayagraj में 2025 में कुंभ का मेला लगने वाला है। इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गयी हैं। प्रदेश का शासन और प्रशासन इसकी तैयारियों में जुटा हुआ है। इस बार के कुंभ मेले को सफल बनाने के लिए सरकार कई स्तर पर तैयारयां कर रही है।
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2019 का कुंभ आपने देखा है। 2017 में हमारी सरकार बनने के बाद से माघ मेले में हमारी सरकार का ट्रेलर देखना शुरू किया था। कुंभ मेले में हमलोगों ने एक छोटी सी लघु पिक्चर दिखाई थी।
हमे उम्मीद है जो कुम्भ आ रहा है 2025 का वो ऐतिहासिक, भव्य, दिव्य और स्वच्छ होगा। 2019 में अगर 24 करोड़ लोग आये थे तो इसमें संख्या दुगनी भी हो सकती है। देशभर में कुंभ मेले को लेकर बहुत उत्साह है। जो तैयारियां होनी बाकी है बरसात के बाद शुरू होगी।