Raja Bhaiya on Tirupati Prasadam: तिरुपति बालाजी मंदिर विवाद को लेकर अब राजा भैया का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने सरकार के सामने मंदिरों को लेकर बड़ी मांग रखी है।
Raja Bhaiya on Tirupati Prasadam:आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में मिलावट का विवाद कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। प्रसाद में जानवर की चर्बी और फिश ऑयल की पुष्टि होने के बाद यह मामला और गंभीर होता जा रहा है। वहीं, प्रसाद में मिलावट के मामले में अब जनसत्ता दल के अध्यक्ष और कुंडा विधायक राजा भैया की प्रतिक्रिया सामने आई है।
राजा भैया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, “तिरूपति बालाजी के प्रसाद में बीफ चर्बी और मछली का तेल मिलाया जाना असंख्य हिन्दू श्रद्धालुओं की आस्था के साथ जघन्य अपराध है जो जानबूझकर किया गया है। इसका एक ही स्थाई निदान है, हिन्दू मन्दिरों की शुचिता बनाये रखने के लिये उन्हें अविलंब सरकारी नियंत्रण से मुक्त किया जाना चाहिये।”
राजा भैया, जिनका पूरा नाम कुंवर रघुराज प्रताप सिंह है, उत्तर प्रदेश की राजनीति के एक प्रभावशाली और चर्चित नेता हैं। वे 1993 में पहली बार निर्दलीय विधायक के रूप में कुंडा विधानसभा क्षेत्र से चुने गए और लगातार चुनाव जीतते रहे हैं। राजा भैया ने उत्तर प्रदेश सरकार में कई महत्वपूर्ण पदों, जैसे कानून एवं कारागार मंत्री, पर कार्य किया है।
2018 में उन्होंने अपनी खुद की पार्टी, जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक), का गठन किया। हालांकि उनका राजनीतिक करियर विवादों से घिरा रहा है, उन पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हुए, जिनमें हत्या और अपहरण के आरोप भी शामिल थे।