रायगढ़

CG Bus Accident: रेलवे ब्रिज के डिवाइडर से टकराई यात्री बस, 8 घायल, एक की हालत गंभीर

CG Bus Accident: बस के ड्राइवर को कमर में दर्द की शिकायत पर प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रायगढ़ के लिए रेफर किया गया है।

2 min read
May 28, 2024

CG Bus Accident: इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह रायगढ़ बस स्टैण्ड से अंबिकापुर जाने के लिए निकली दुर्गा बस क्रमांक सीजी 15 एबी 8670 सुबह करीब 5 बजे घरघोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम दर्रीडीपा के पास पहुंची ही थी कि रेलवे ओवरब्रिज के पास डिवाईडर से टकराकर बीच सड़क में पलट गई।

अचानक हुई इस घटना के बाद मौके पर घायलों की चीख पुकार मच गई। इस दौरान यात्री बस में एक दर्जन से अधिक यात्री सवार थे जिसमें से 8 लोगों को चोट (CG Bus Accident) आई है जिसमें गंभीर चोट लगने की वजह से एक को रायगढ़ रेफर किये जाने की बात कही जा रही है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची घरघोड़ा पुलिस के द्वारा घायलों को सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घर भेजा है। उक्त वाहन का चालक अजय सिंह पिता गोकूल सिंह था।

सड़क पर बनी जाम की स्थिति

इस दुर्घटना में बस के सामने का हिस्सा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं बस बीच सड़क में पलट जाने के बाद इस मार्ग में आवागमन बाधित हो गया। हालांकि कुछ देर बाद बस को बीच सड़क (CG Bus Accident) से हटाया गया तब जाकर इस मार्ग में आवागमन शुरू हो सका।

एक का चल रहा उपचार

इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीएम घरघोड़ा रमेश मोर ने बताया कि घायलों को घरघोड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए लाया गया। जहां से 6 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। बस के ड्राइवर को कमर में दर्द की शिकायत पर प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज (CG Bus Accident) रायगढ़ के लिए रेफर किया गया है।

CG Bus Accident: हादसे में ये हुए घायल

इस हादसे (CG Bus Accident) से बस में सवार उरबानुष बेक पिता विनसेंट उरांव उम्र 25 वर्ष निवासी पखनाकोट थाना कापू, इंदिरा कुर्रे पिता रेशम लाल उम्र 33 वर्ष निवासी शुभम् विहार बिलासपुर, प्रतिमा बंजारे पिता रंजन प्रसाद बंजारे उम्र 36 वर्ष निवासी शुभम विहार बिलासपुर, जुमिनी उरांव पति धना एक्का उम्र 80 वर्ष निवासी भेलतलाई सीतापुर, सुशील खेस पिता जयराम खेस उम्र 31 वर्ष निवासी रायगढ़, सहनी बहिदार पिता मनबोध बहिदार उम 45 वर्ष निवासी लारीपानी थाना लैलुंगा, रामबली विश्वकर्मा पिता स्मालदेव विश्वकर्मा उम्र 65 वर्ष निवासी कोतरारोड व वरून नंदा पिता बिहारी लाल नंदा उम्र 29 वर्ष निवासी सरिया घायल हुए हैं।

Also Read
View All

अगली खबर