रायगढ़

CG Crime News: बड़ी कार्रवाई! रायगढ़ में पुलिस ने पकड़ा 8 टन अवैध कबाड़, वाहन में लोड़ सामान को देख पुलिस के उड़े होश

Raigarh Crime News: रायगढ़ जिले में कोतरा रोड पुलिस ने नाकेबंदी कर कबाड़ का अवैध परिवहन करते माजदा वाहन से आठ टन कबाड़ जब्त कर लिया है। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Jul 14, 2024

Crime News: रायगढ़ जिले में माजदा में अवैध रूप से परिवहन किए जा रहे 8 टन कबाड़ को वाहन सहित पुलिस ने जब्त किया है। इस मामले में वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई कोतरा रोड पुलिस ने की है।

इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार की शाम टाउन पेट्रोलिंग दौरान थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि अवैध कबाड़ लोड माजदा एनएच 49 में धनागर से आगे की ओर जा रही है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम नंदेली तिराहा चौक मुख्य मार्ग पर नाकेबंदी कर संदिग्ध माजदा वाहन 1512 क्रमांक सीजी 13 ए.व्ही 3986 को रोक कर जांच की। वाहन में भारी मात्रा में लोहे के टुकड़े, पुराना छड़ लोड था। वाहन चालक गुफरान अंसारी से पूछताछ कर वाहन में लोड कबाड़ के संबंध में आवश्यक दस्तावेज की मांग की गई।

वाहन चालक द्वारा कोई कागजात नहीं होना बताया गया। ऐसे में कोतरारोड़ पुलिस ने वाहन में लोड स्कैप चोरी की संपत्ति के आधार पर आरोपी गुफरान अंसारी पिता अब्बास अंसारी उम्र 23 साल निवासी पांकी मस्जिद मोहल्ला थाना पांकी जिला पलामू (झारखंड) हाल मुकाम लाखा थाना कोतवाली जिला रायगढ़ पर अपराध दर्ज किया। साथ ही वाहन सहित कबाड़ को जब्त कर लिया।

Published on:
14 Jul 2024 02:37 pm
Also Read
View All

अगली खबर