रायगढ़

CG Murder Case: खौफनाक! नौकरानी के बेटे ने मालिक के साथ किया ये कांड, जानकर पुलिस भी हुई हैरान

Murder Case: पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझा ली है। हत्यारे ने पैसे की लालच में वृद्ध की हत्या की थी। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड भेजा गया है। थाना जूटमिल और साइबर सेल की टीम ने जटिल हत्याकांड खुलासा किया है।

2 min read
Oct 01, 2024

CG Murder Case: जूटमिल पुलिस ने बाजीराव पारा में हुए एक वृद्ध व्यक्ति की नृशंस हत्या के अंधे कत्ल को सुलझा लिया है। वहीं इस मामले में हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल यह मामला ब्याजी चलाने वाले वृद्ध के घर अधिक रुपए मिलने की लालसा में हत्या की गई।

मामले का खुलासा करते हुए सोमवार की शाम एसपी दिव्यांग कुमार पटेल ने बताया कि इस मामले में आरोपी दीपक यादव पिता स्व. मिलाऊ राम यादव उम्र 41 साल निवासी बाजीराव मोदहापारा थाना जूटमिल, जिला रायगढ़ को हत्या के अपराध में गिरफ्तार का न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस की पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि उसे जानकारी थी कि बब्बू महाराज लोगों को रुपए उधार में देता था इसलिए बब्बू महाराज के पास काफी रुपए होने के अंदेशा हुआ।

वहीं उससे रुपए चोरी करने की योजना बनाकर 25 सितंबर की रात करीब 7:30 बजे बब्बू महाराज के घर के पीछे के दरवाजे को तोड़कर घुसा और घर के आखरी वाले कमरे के नीचे पलंग में जाकर छिप गया। बब्बू महाराज रात करीब 9 बजे आए खाना पकाए और खाकर लेटे हुए थे। इस बीच रात करीब 11:45 बजे मौका देखकर आरोपी दीपक यादव ड्रेसिंग टेबल के दराज से प्लाई लकड़ी निकाल कर सोए अवस्था में बब्बू महाराज के सिर पर वार कर दिया। इससे बब्बू महाराज की नींद खुली। इससे दोनों के बीच काफी संघर्ष हुआ। इस बीच आरोपी ने कुर्सी से चोट पहुंचाया और अंत में गमछा से फंदा बनाकर बब्बू महाराज का गला में खींचकर हत्या कर दिया।

चोरी किए रुपए और ले आया सीसीटीवी का डीवीआर

हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद तकिया के नीचे रखे चाबी से अलमारी को खोलकर अलमारी में रखे 10,500 चोरी किया। वहीं मकान से जाते समय कमरे से डीवीआर वायर को कटर से कटकर डीवीआर और मॉडेम को थैले में लेकर मृतक के घर के पीछे रेल पटरी के किनारे घास के बीच में डीवीआर, मॉडेम के थैले को छिपा दिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर पर डीवीआर, मॉडेम जब्त कर ली है। वहीं आलमारी से चोरी किए गए 10,500 और घटना में प्रयुक्त गमछा, घटना समय पहने कपड़े बरामद किए गए हैं।

CG Murder Case: वृद्ध की घर में मिली थी रक्त रंजिश लाश

बीते 26 सितंबर की सुबह जूटमिल पुलिस को सूचना मिली कि बाजीराव पारा गंधरी पुलिया के पास रहने वाले रमेश तिवारी उर्फ बब्बू महाराज (62 वष) की उसके घर पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर दी गई है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। मौके पर फारेंसिक एक्सपर्ट, फिंगर प्रिंट्स की टीम और डॉग स्क्वाड घटना स्थल का निरीक्षण किया। मृतक के घर काम करने वाली बाई साधमती यादव (60 वर्ष) निवासी मौदहापारा, जूटमिल ने बताई कि रोजाना की तरह सुबह 8 बजे बब्बू महाराज के घर काम करने पहुंची तो सामने आंगन का गेट भीतर से बंद था, तब पड़ोसियों की मदद से घर में प्रवेश करने पर पता चला बब्बू महाराज की हत्या हो चुकी है।

Updated on:
01 Oct 2024 02:17 pm
Published on:
01 Oct 2024 02:16 pm
Also Read
View All

अगली खबर