रायगढ़

CG Railway Station: भीषण गर्मी के बीच ट्रेनों की लेट-लतीफी, बढ़ा रही यात्रियों की परेशानी..

CG Railway Station: रायगढ़ जिले में गर्मी शुरू होने के बाद से लगातार यात्री ट्रेनों का चार से पांच घंटा देरी से चल रही है। ट्रेन के इंतजार में स्टेशन में बैठे यात्री भी हलाकान हो रहे हैं।

2 min read
Apr 03, 2025

CG Railway Station: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में गर्मी शुरू होने के बाद से लगातार यात्री ट्रेनों का चार से पांच घंटा देरी से चल रही है। ट्रेन के इंतजार में स्टेशन में बैठे यात्री भी हलाकान हो रहे हैं। इसके बाद भी परिचालन में सुधार नहीं हो रहा है। जिसके चलते अब यात्रियों में आक्रोश भी पनपने लगा है।

CG Railway Station: मालगाड़ी से भरा रहता है स्टेशन

उल्लेखनीय है कि रेलवे द्वारा विगत कई सालों से कहीं रेलवे लाईन तो कहीं मेंटेनेंस का कार्य किया जा रहा है, लेकिन अभी तक कार्य पूरा नहीं हो पाने की स्थिति में हर हमेशा यात्री ट्रेनों को ही विलंब से चलाया जा रहा है। इससे यात्रियों को समस्या हो रही है। हालांकि इन दिनों जिले में अब भीषण गर्मी शुरू हो गई है, जिससे ट्रेनों के लेट-लतीफी परिचालन से काफी दिक्कत हो रही है।

बुधवार को अप दिशा से आने वाली लगभग सभी ट्रेने रायगढ़ विलंब से पहुंची है, लेकिन ये सभी ट्रेनों को स्टेशन के बाहर ही रोका गया था, क्योंकि इन दिनों जितने लाइन का विस्तार हो रहा है, उससे अधिक मालगाड़ियों का परिचालन हो रहा है। इससे यात्री ट्रेनों के लिए स्टेशन में जगह ही नहीं मिलने के कारण अलग-अलग स्टेशनों के आउटर में खड़ी की जा रही है।

विलंब से पहुंची यह ट्रेनें

इस संबंध में सफर करने वाले यात्रियों का कहना है कि रायगढ़ स्टेशन के सभी प्लेटफार्म में हर हमेशा मालगाड़ी ही खड़ी रहती है। जिसके चलते यात्री ट्रेनों को रायगढ़ के आसपास आउटर में घंटाभर तक खड़ा कर दिया जाता है। साथ ही इन दिनों जिले में पड रही भीषण गर्मी के चलते यात्री कभी प्रतिक्षालय तो कभी स्टेशन के बाहर खड़ा होकर समय काट रहे हैं, क्योंकि स्थानीय यात्री तो विलंब होने से घर पहुंच जाते हैं, लेकिन दूर-दराज के यात्रियों को घंटों बैठना पड़ता है, इससे काफी समस्या का सामना करना पड़ता है।

बुधवार को अप दिशा से आने वाली शालीमार-ओखा दो घंटा देरी से रायगढ़ पहुंची। साथ ही आजाद हिंद एक्सप्रेस भी दो घंटा देरी से 9.30 बजे पहुंची। वहीं पुरी-ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस दोपहर करीब 4 बजे पहुंची। हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस दोपहर करीब दो बजे, पुरी-लालगढ़ सुपर फास्ट दोपहर तीन बजे व आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस भी दो घंटा देरी से शाम करीब चार बजे रायगढ़ स्टेशन में पहुंची है।

Updated on:
03 Apr 2025 02:29 pm
Published on:
03 Apr 2025 02:28 pm
Also Read
View All

अगली खबर