रायगढ़

CG Rape Case: सिरफिरे आशिक ने युवती से किया दुष्कर्म, पहले बाइक पर बिठाया, फिर…

CG Rape Case: 19 मई के शाम विष्णु दास महंत किराए मकान के सामने आया और इसके सहेली के मोबाइल से कॉल कर बाहर आने बोला और नहीं आने पर मोहल्ले में हंगामा करने की धमकी दी।

2 min read
May 21, 2024

CG Rape Case: युवती से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते 18 मई को कोतवाली थाना में जिला सक्ती की युवती ने चमड़ा गोदाम जूटमिल में रहने वाले विष्णु दास महंत द्वारा उसके परिचित के घर पर उसके साथ बलपूर्वक दुष्कर्म करने का आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़िता के बताए अनुसार वह सक्ती की रहने वाली है रायगढ़ में प्राइवेट जॉब कर रही है। वह पहले जहां काम करती थी वहां विष्णु महंत भी काम करता था।

विष्णु महंत को पिछले दो साल से पहचानती है, बीते तीन-चार दिनों से विष्णु दास महंत उसे मोबाइल पर उल्टी-सीधी बातें कर रहा था तो उसके नंबर को ब्लॉक कर दी थी। 19 मई के शाम विष्णु दास महंत किराए मकान के सामने आया और इसके सहेली के मोबाइल से कॉल कर बाहर आने बोला और नहीं आने पर मोहल्ले में हंगामा करने की धमकी दी। युवती के मकान से बाहर आने पर गाली गलौज कर विष्णु दास महंत उसे जबरदस्ती अपने मोटरसाइकिल में बैठकर ले गया।

रास्ते में दोनों के बीच झगड़ा विवाद हुआ, विष्णु महंत युवती का मोबाइल छिन लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। वहीं सुबह युवती को किराया मकान के पास मोबाइल देकर छोड़ दिया और धमकी दिया की घटना किसी को बताई तो दोबारा यही कृत्य करेगा। पीड़ित ने इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस से की। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पर धारा 294, 506, 323, 366, 368, 376(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे गिरतार कर लिया है।

Published on:
21 May 2024 03:43 pm
Also Read
View All

अगली खबर