
Chhattisgarh Rape Case:छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार से शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। दीदी की गोदभराई रस्म में शामिल होने सिहावा गई एक नाबालिग बलात्कार का शिकार हो गई। आरोपी ने उसे शादी का झांसा देकर जबरन शारीरिक संबंध बनाया। नाबालिग ने कई दफे मना किया पर वह नहीं माना। वापस लौटने के बाद 26 मार्च से उसे लगातार सिर दर्द, उल्टी की शिकायत थी, जो 2 महीने तक बनी रही। हाल ही में 8 मई को उसके पिता जब उसे लेकर अस्पताल गए, तब जाकर पता चला कि नाबालिग गर्भवती है। उसके पेट में 7 हफ्ते का भ्रूण है।
CG BalodabazarRape Case: मिली जानकारी के अनुसार भाटापारा से लगे गांव की एक नाबालिग अपनी दीदी की गोदभराई रस्म में शामिल होने सिहावा गई थी। रायपुर में रहने वाला आरोपी विकास ध्रुव भी वहां था। उसने नाबालिग को शादी करने की बात कहते हुए उससे जबरन संबंध बनाए। किसी को कुछ बताने से मना भी किया था। 2 महीने बाद डॉक्टरी जांच में नाबालिग से बलात्कार का भेद खुला।
पीड़िता ने धमतरी पुलिस से इसकी शिकायत की थी। वहां महिला पुलिस अधिकारी से पीड़िता का कथन लेखबद्ध कराया। मामले का मूल घटना स्थल थाना भाटापारा ग्रामीण होने के चलते प्रकरण की डायरी भाटापारा ग्रामीण थाने को मिली। यहां पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज करते हुए आरोपी विकास को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। उसने अपना जुर्म स्वीकार किया। इसके बाद उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
Published on:
17 May 2024 02:49 pm
बड़ी खबरें
View Allबलोदा बाज़ार
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
