6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chhattisgarh Rape Case: शादी का झांसा देकर युवक ने नाबालिग से किया रेप, पिता के सामने खुली बेटी की प्रेग्नेंसी का राज फिर…

Chhattisgarh Rape Case: दीदी की गोदभराई रस्म में शामिल होने सिहावा गई एक नाबालिग बलात्कार का शिकार हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
Chhattisgarh Rape Case

Chhattisgarh Rape Case:छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार से शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। दीदी की गोदभराई रस्म में शामिल होने सिहावा गई एक नाबालिग बलात्कार का शिकार हो गई। आरोपी ने उसे शादी का झांसा देकर जबरन शारीरिक संबंध बनाया। नाबालिग ने कई दफे मना किया पर वह नहीं माना। वापस लौटने के बाद 26 मार्च से उसे लगातार सिर दर्द, उल्टी की शिकायत थी, जो 2 महीने तक बनी रही। हाल ही में 8 मई को उसके पिता जब उसे लेकर अस्पताल गए, तब जाकर पता चला कि नाबालिग गर्भवती है। उसके पेट में 7 हफ्ते का भ्रूण है।

यह भी पढ़े: Unmarried couple: मामूली सी बात पर बॉयफ्रेंड ने दी गर्लफ्रेंड को मौत, सिर पर पटका पत्थर, फिर सांस उखड़ने तक घसीटा…

CG BalodabazarRape Case: मिली जानकारी के अनुसार भाटापारा से लगे गांव की एक नाबालिग अपनी दीदी की गोदभराई रस्म में शामिल होने सिहावा गई थी। रायपुर में रहने वाला आरोपी विकास ध्रुव भी वहां था। उसने नाबालिग को शादी करने की बात कहते हुए उससे जबरन संबंध बनाए। किसी को कुछ बताने से मना भी किया था। 2 महीने बाद डॉक्टरी जांच में नाबालिग से बलात्कार का भेद खुला।

पीड़िता ने धमतरी पुलिस से इसकी शिकायत की थी। वहां महिला पुलिस अधिकारी से पीड़िता का कथन लेखबद्ध कराया। मामले का मूल घटना स्थल थाना भाटापारा ग्रामीण होने के चलते प्रकरण की डायरी भाटापारा ग्रामीण थाने को मिली। यहां पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज करते हुए आरोपी विकास को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। उसने अपना जुर्म स्वीकार किया। इसके बाद उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

यह भी पढ़े: Mahasamund Murder Case: सेल्समैन की फांसी पर लटकी मिली संदिग्ध लाश, शरीर पर थे चोट के निशान…जांच में जुटी पुलिस