रायगढ़

CG Suicide News: युवती ने मंगेतर के घर में फांसी लगाकर की खुदकुशी, जानें आखिर क्या थी वजह?

CG Suicide News: रायगढ़ जिले में एक युवती ने अपने मंगेतर के घर में खुदकुशी की नियत से फांसी पर लटक गई। परिजनों ने देखा तो उसे तत्काल उताकर अस्पताल लेकर पहुंचे।

2 min read
Dec 19, 2024

CG Suicide News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक युवती ने अपने मंगेतर के घर में खुदकुशी की नियत से फांसी पर लटक गई। परिजनों ने देखा तो उसे तत्काल उताकर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम बरौद निवासी बबीता मांझी पिता पुनीतराम मांझी (18 वर्ष) की विगत दो साल से पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के ग्राम तराईमाल निवासी अर्जुन मांझी से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। विगत दो माह पहले पूंजीपथरा थाना क्षेत्र में मेला चल रहा था। वहीं वह मेला देखने आई तो अर्जुन मांझी से मुलाकात हुई।

CG Suicide News: खुदकुशी...

CG Suicide News: इससे उसके साथ अर्जुन के घर आ गई और अपने परिजनों को फोन कर बताई कि वह अब यही रहेगी। वहीं जल्द शादी कराने की बात कही। ऐसे में युवती के परिजन भी शादी की तैयारी कर रहे थे। तराईमाल में रहते दो माह हो गया था। इस बीच मंगलवार की सुबह बबीता अपने मंगेतर अर्जुन के साथ घर के बाहर बैठी थी और तंबाकु खा रही थी।

ऐसे में अर्जुन ने उसे तंबाकु खाने से मना किया तो उसने गुस्सा कर अपने कमरे में चली गई और दरवाजा को अंदर से बंदकर अपनी दुपट्टा से यार में फांसी लगा ली। इस बीच कुछ ही देर बाद अर्जुन उसे देखने के लिए कमरे में पहुंचा तो दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। ऐसे में उसने परिजनों के साथ दरवाजा को तोड़कर अंदर दाखिल हुआ तो वह फांसी पर लटकी थी।

इससे तत्काल नीचे उताकर देखा तो उसकी सांसे चल रही थी। आनन-फानन में उसे मेडिकल कालेज अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डाक्टरों ने जांच की तो उसकी मौत हो चुकी थी। बुधवार को अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।

क्या कहते हैं परिजन

मृतका के मंगेतर अर्जुन मांझी ने बताया कि 2025 में इन दोनों की शादी होने वाली थी, लेकिन विगत दो माह पहले किसी बात को लेकर बबीता के माता-पिता ने फटकर लगाई थी। ऐसे में वह उसने तराईमाल आ गई। इस बीच उसे कई बार घर जाने के लिए बोला गया, लेकिन वह अपने घर जाने के लिए तैयार नहीं थी और वह यहीं पर रह रही थी। साथ ही गुस्सैल प्रवृत्ति के होने के कारण किसी भी बात पर नाराज हो जाती थी।

Updated on:
19 Dec 2024 04:00 pm
Published on:
19 Dec 2024 03:52 pm
Also Read
View All

अगली खबर