CG Suicide News: रायगढ़ शहर के एक कारोबारी आयुष मित्तल के ढिमरापुर रोड स्थित मकान के स्टाफ रूम में रसोइए की सन्दिग्ध हालत में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
CG Suicide News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ शहर के एक कारोबारी आयुष मित्तल के ढिमरापुर रोड स्थित मकान के स्टाफ रूम में रसोइए की सन्दिग्ध हालत में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ढिमरापुर क्षेत्र निवासी आयुष मित्तल के यहां बिहार प्रांत के कटोरिया थाना क्षेत्र के ग्राम जामाजोर खरवासामी निवासी ओमप्रकाश यादव पिता जुम्मन यादव (35 वर्ष) खाना पकाने काम करता था और उसी के स्टाफ रूम में रहता था।
रसोईया ओमप्रकाश यादव बीते शुक्रवार को खाना पकाने के लिए मित्तल परिवार के यहां नहीं गया था। वह अपने स्टाफ रूम में ही था और शनिवार को सुबह भी रसोइया खाना बनाने नहीं गया तो मित्तल परिवार उसका हाल जानने के लिए सुबह करीब 10.30 बजे कमरे पर पहुंचे। वहां देखे की ओम प्रकाश फांसी पर लटका था।
इससे मित्तल परिवार ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पहुंची और रसोइए की लाश को फंदे से नीचे उतारते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। रविवार को उसके परिजनों के आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस कहना है कि किन कारणों से ओमप्रकाश ने खुदकुशी की है इसका खुलासा जांच के बाद होगा।