रायगढ़

CG Weather: मार्च के पहले ही दिन तापमान पहुंचा 35 डिग्री, डायरिया व बुखार के बढ़ रहे मरीज

CG Weather Update: रायगढ़ जिले में दिनों-दिन बढ़ रहे तापमान का असर अब लोगों के सेहत पर दिखाई देने लगा है। मार्च माह के पहले ही दिन जिले का तापमान 35 डिग्री पहुंच गया।

2 min read
Mar 02, 2025

CG Weather: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में दिनों-दिन बढ़ रहे तापमान का असर अब लोगों के सेहत पर दिखाई देने लगा है। मार्च माह के पहले ही दिन जिले का तापमान 35 डिग्री पहुंच गया। फरवरी से ही लगातार तापमान में बढ़ोत्तरी होने के कारण लोग डायरिया व बुखार के चपेट में आने लगे हैं।

CG Weather News: दिनों-दिन बढ़ रहा तापमान

इस साल फरवरी माह के शुरूआत से ही मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर चल रहा है। जिससे देखा जाए तो इस बार फरवरी माह से गर्मी की शुरूआत हो गई है, लेकिन रात के समय न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट आने के कारण सर्द-गर्म का अहसास हो रहा था। अब मार्च माह की शुरूआत के पहले ही दिन से सूर्यदेव अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिए हैं। शनिवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री पहुंच गया था। अभी लगातार तापमान बढ़ने की बात कही जा रही है।

मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल मौसम साफ व शुष्क बना रहेगा, लेकिन हर दिन अधिकतम तापमान में बढ़ोत्तरी होने की संभावना है। इसका असर लोगों के सेहत पर भी पडे़गा। अभी तक सर्द-गर्म के चलते सेहत पर असर पड़ रहा था, लेकिन अब एकाएक गर्मी बढ़ने से सर्दी-बुखार व डायरिया की शिकायत आने लगी है।

फरवरी में 24 डायरिया के मरीज पहुंचे अस्पताल

इसको लेकर अब लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। जिले में अगले चार दिनों तक कुछ खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री तक बढ़ोत्तरी हो सकती है। दोपहर के समय अधिकतम तापमान 36 डिग्री तक पहुंच सकता है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस साल गर्मी तेज रहेगी।

एकाएक गर्मी बढ़ने के कारण लोगों की सेहत बिगड़ने लगी है। इससे जिला अस्पताल में ही हर दिन एक-दो लोग तेज बुखार व डायरिया से पीड़ित होकर पहुंच रहे हैं। फरवरी में डायरिया से पीड़ित होकर जहां 16 महिलाओं को भर्ती किया गया था। वहीं आठ पुरुष भी भर्ती हो चुके है। हालांकि उपचार के बाद वे स्वस्थ हो चुके हैं। शनिवार को भी डायरिया पीड़ित दो मरीजों को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है। हालांकि उपचार के बाद उनकी सेहत में सुधार है।

क्या कहते हैं विशेषज्ञ

चिकित्सक जितेंद्र नायक का कहना है कि इस बार एकाएक अधिकतम तापमान में बढ़ोत्तरी होने के कारण लोगों की सेहत बिगड़ रही है। अब धूप में निकलने से पहले शरीर को ढंक कर निकले। साथ ही ज्यादा से ज्यादा पानी की सेवन करें और बासी भोजन के सेवन से बचे। तेज गर्मी होने के कारण खान-पान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। साथ ही बुखार व उल्टी-दस्त की शिकायत होने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में जांच करांए ताकि समय रहते उपचार हो सके।

तापमान पर एक नजर

दिन अधिकतम न्यूनतम

रविवार 36 डिग्री 20 डिग्री

सोमवार 36 डिग्री 19 डिग्री

मंगलवार 36 डिग्री 20 डिग्री

बुधवार 34 डिग्री 15 डिग्री

गुरुवार 32 डिग्री 14 डिग्री

शुक्रवार 34 डिग्री 15 डिग्री

शनिवार् 35 डिग्री 17 डिग्री

रविवार 36 डिग्री 18 डिग्री

लोगों की सेहत पर पड़ रहा है मौसम के उतार-चढ़ाव का विपरीत असर

डायरिया व बुखार से पीड़ित होकर पहुंच रहे अस्पताल

Also Read
View All

अगली खबर