रायगढ़

दंपत्ति करवा रहे देह व्यापार..! महिलाओं ने SP से की शिकायत, बोली- मोहल्ले में बाहर बैठना मुश्किल…

CG News: छत्तीसगढ़ में देह व्यापार का मामला दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। आए दिन देह व्यापार को लेकर बड़ा खुलासा हो रहा है। रायगढ़ जिले में देह व्यापार के खिलाफ बड़ी संख्या में महिलाएं SP कार्यालय पहुंचीं।

less than 1 minute read
May 22, 2025
रायगढ़ में देह व्यापार को लेकर बड़ा खुलासा (फोटो-पत्रिका)

CG News: छत्तीसगढ़ में देह व्यापार का मामला दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। आए दिन देह व्यापार को लेकर बड़ा खुलासा हो रहा है। जिसको लेकर छत्तीसगढ़ पुलिस देह व्यापार चलने वालों को पकड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है। आपको बता दे की छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में देह व्यापार को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।

दरअसल रायगढ़ जिले में देह व्यापार के खिलाफ बड़ी संख्या में महिलाएं SP कार्यालय पहुंचीं। महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपते हुए जूटमिल थाना क्षेत्र के गढ़उमरिया ग्राम पंचायत स्थित जाम टिकरा मोहल्ला में चल रहे देह व्यापार को बंद कराने की मांग की।

CG News: देह व्यापार को लेकर बड़ा खुलासा

आपको बता दें कि महिलाओं ने देह व्यापार चलाने वाले साहू परिवार पर आरोप लगाया है की पिछले 10-12 वर्षों से मोहल्ले में रहने वाले साहू परिवार के द्वारा एक घर में देह व्यापार कराया जा रहा है, जिससे स्थानीय लोग खासकर महिलाएं बेहद परेशान हैं।

वहीँ महिलाओं ने बताया कि पूर्व में भी जूटमिल थाना में शिकायत की गई थी, लेकिन 151 की मामूली कार्रवाई के बाद भी यह अवैध कार्य बंद नहीं हुआ। शिकायतकर्ता महिलाओं ने बताया कि मोहल्ले में बाहर बैठना मुश्किल हो गया है और बाहरी लोगों की आवाजाही लगातार बनी रहती है, जिससे सामाजिक माहौल खराब हो रहा है। उन्होंने मांग की कि जिस मकान में यह अवैध धंधा चल रहा है, उसे तुरंत सील किया जाए।

Updated on:
22 May 2025 05:53 pm
Published on:
22 May 2025 05:52 pm
Also Read
View All

अगली खबर