रायगढ़

Crime News: पुरानी रंजिश के चलते बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या, इलाके में फैली सनसनी…

Crime News: इसी रंजिश को लेकर शिवचरण ने मौके पर ही अपने पास रखे धारदार टांगी से मस्तराम साहू के गले पर वार कर दिया। इससे वे मौके पर ही गिर पड़े।

2 min read
Jun 29, 2025
पुरानी रंजिश पर धारदार हथियार से वार कर बुजुर्ग की हत्या (Photo source- Patrika)

Crime News: घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम बिजारी में पुरानी रंजिश के चलते एक 75 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या कर दी गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को घटना के कुछ घंटों के भीतर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है। घटना की जानकारी देते हुए प्रार्थी रमेश्वर साहू पिता स्व. मायाराम साहू उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम बिजारी ने पुलिस को बताया कि उसके चाचा मस्तराम साहू उम्र 75 वर्ष उनके चाचा हैं।

Crime News: जानें पूरा मामला…

वे मस्तराम साहू अपनी आंख का ऑपरेशन कराना चाहते थे। इसी सिलसिले में वे बीते 2७ जून की सुबह गांव के ही रामचरण चौहान के घर डॉक्टर की जानकारी लेने पहुंचे थे। उसी दौरान रामचरण का भाई शिवचरण चौहान वहां पहुंचा। बताया जा रहा है कि शिवचरण और मस्तराम के बीच पहले से आपसी विवाद चला आ रहा था।

इसी रंजिश को लेकर शिवचरण ने मौके पर ही अपने पास रखे धारदार टांगी से मस्तराम साहू के गले पर वार कर दिया। इससे वे मौके पर ही गिर पड़े। गंभीर चोट लगने से मस्तराम साहू की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। हत्या के बाद आरोपी शिवचरण टांगी लेकर वहां से फरार हो गया।

आरोपी को भेजा जेल

Crime News: घटना की सूचना पर टीआई घरघोड़ा कुमार गौरव साहू तत्काल अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी शिवचरण चौहान पिता स्व. बस्तीराम चौहान उम्र 60 वर्ष, निवासी ग्राम बिजारी को हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म स्वीकार कर लिया है, आरोपी से प्रयुक्त एक लोहे का धारदार टांगी की जब्त की गई है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेज दिया गया है। मामले में आगे की विवेचना जारी है।

Published on:
29 Jun 2025 04:08 pm
Also Read
View All

अगली खबर