
विवाद के बाद लार दी युवक की हत्या (Photo Patrika)
CG Crime: शहर में अपराधी बेखौफ हो गए है। मामूली विवाद पर हत्या जैसी घटना सामने आ रही है। ऐसे में पुलिस की मुस्तैदी व रात्रि गश्त पर सवाल खड़े हो रहे है। शहर पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान विस अध्यक्ष डॉ रमन सिंह का विधानसभा क्षेत्र है और वीआईपी जिले में नाम आता है। मंगलवार रात को शहर के लखोली स्थित संतोषी नगर में शराब पीने के लिए पैसा की मांग करने पर रकम नहीं देने की बात पर विवाद हुआ और एक युवक की डंडा से हमला कर हत्या करने का मामला सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस आरोपी को बुधवार सुबह ही गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को अटल आवास लखोली निवासी 22 वर्षीय अजय कुम्हार पिता प्रकाश कुम्हार नशे की हालत में संतोषी नगर पहुंचा था। इस दौरान वह अपने पहचान वाले सुरेन्द्र साहू पिता अघनु राम से और शराब पीने पैसे मांगा।
सुरेन्द्र साहू द्वारा पैसा नहीं होने की बात कहने पर युवक अजय कुम्हार आक्त्रसेशित हो गया और गाली गलौज करते हुए सुरेन्द्र के घर की ओर पत्थर फेंकने लगा। इस बीच पत्थर का सुरेन्द्र की चाची को लग गया। चाची को चोट आने पर सुरेन्द्र ने युवक अजय को पत्थर बाजी नहीं करने व मौके से चले जाने कहा। इस दौरान युवक अजय ने सुरेन्द्र को मारने पत्थर लेकर आ रहा था।
सुरेन्द्र ने इस दौरान अपने पास रखे डंडा से युवक अजय कुम्हार के सिर पर जोरदार हमला कर दिया। सिर में हमला से गंभीर चोट आने से अजय जमीन पर गिर गया और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घटना के एक रात पहले मंगलवार को क्षेत्र में दो गुट में विवाद के बाद तलवारबाजी की घटना हुई थी।
कोचियों को मिल रही दुकानों से भरपूर शराब
शहर में अपराध के बढऩे का सबसे बड़ा कारण अवैध रुप से शराब बिक्री का सामने आ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार दुकानों से कोचियों को भरपूर मात्रा में शराब मिल रहा है और कोचिया गली मोहल्लों में अवैध शराब की बिक्त्रस्ी कर रहे है। अवैध शराब को लेकर गुटों में विवाद हो रहा है और चाकूबाजी व तलवारबाजी की घटना सामने आ रही है।
अवैध शराब मामले में प्रशासन ने तात्कालीन आबकारी अधिकारी का ट्रांसफर किया था। मिली जानकारी के अनुसार नए आए आबकारी अधिकारी भी दुकानों से कोचियों को मिल रहे भरपूर शराब व अवैध बिक्री पर नियंत्रण नहीं लगा पा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग के संरक्षण में ही शहर व जिले में अवैध शराब की बिक्री लगातार जारी है।
Updated on:
26 Jun 2025 06:03 pm
Published on:
26 Jun 2025 06:02 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
