रायगढ़

होली त्योहार नजदीक आते ही स्टेशन में बढ़ने लगी यात्रियों की भीड़, टिकट काउंटर पर लग रही भीड़

CG Train News: रायगढ़ जिले में होली त्यौहार को लेकर यात्री ट्रेनें फुल चलने लगी है। जिसके चलते इन दिनों सुबह से लेकर देर रात तक रेलवे स्टेशन में भीड़ देखी जा रही है।

2 min read
Mar 10, 2025

CG Train News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में होली त्यौहार को लेकर यात्री ट्रेनें फुल चलने लगी है। जिसके चलते इन दिनों सुबह से लेकर देर रात तक रेलवे स्टेशन में भीड़ देखी जा रही है। इस दौरान जो भी ट्रेने आ रहीं है उसमें पैर रखने तक की जगह नहीं मिल रही है, इसके बाद भी यात्री धक्का-मुक्की कर सफर करने को मजबूर है।

रायगढ़ जिला औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण यहां दिगर प्रांतों से बड़ी संया में लोग आकर काम करते हैं, ऐसे में अब होली त्यौहार जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे लोग अपने घर जाने के लिए निकल रहे हैं। इसके लिए तो कई कर्मचारियों ने माह भर पहले से ही टिकट बुक कराकर रखे हैं तो कई लोग ट्रेनों की लेट-लतीफी के चलते तत्काल व जनरल टिकट लेकर सफर कर रहे हैं, जिसके चलते इन दिनों जनरल बोगी भी पैक चल रही है।

CG Train News:त्योहार में घर जाने पहले से ही यात्री ट्रेने हुई फुल

वहीं ट्रेनों में अधिक भीड़ होने के कारण कई यात्रियों के पास टिकट होने के बावजूद भारी मशक्कत के बाद ट्रेन में चढ़ पा रहे हैं। ऐसे में स्टेशन पहुंचे यात्रियों का कहना था कि अगर त्यौहारी सीजन में यात्री ट्रेनों में जनरल बोगी और स्लीपर की एक्सट्रा कोच की संया बढ़ा दी जाती तो काफी राहत मिलती। ऐसे में अब होली त्यौहार के लिए मात्र तीन दिन शेष रह गया है।

जिसके चलते बाहर से आकर काम करने वाले लोग अपने गांव लौटने लगे है, इससे सुबह से लेकर रात तक स्टेशन में अपने परिजनों के साथ महिला व बच्चे ट्रेन के इंतजार करते नजर आ रहे हैं। वहीं यात्रियों मानें तो मुंबई-हावड़ा रूट पर चल रही ट्रेनों की रायगढ़ में दो से तीन मिनट का स्टापेज होने के कारण ट्रेन रुकते ही लोग दौड़ लगा दे रहे हैं। जिसके चलते भीड़ हो रही है। ऐसे में इन दिनों जो अधिकांश ट्रेन पैक आ रही है।

Updated on:
10 Mar 2025 02:49 pm
Published on:
10 Mar 2025 02:48 pm
Also Read
View All

अगली खबर