13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Palace on Wheels: पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन में सफर करने से पहले जान लें ये नियम, अब नहीं दिखेंगी की ये चीजें

Palace on Wheels Train: विश्व की नंबर वन लग्जरी ट्रेन का खिताब जीतने वाली पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन अब नो प्लास्टिक ट्रेन होगी।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Alfiya Khan

Dec 27, 2024

Palace On Wheels No Plastic Train

Palace on Wheels Train: जयपुर। विश्व की नंबर वन लग्जरी ट्रेन का खिताब जीतने वाली पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन अब नो प्लास्टिक ट्रेन होगी। ट्रेन में सवार होकर सात दिन तक राजस्थान की खूबसूरती देखने के दौरान प्लास्टिक के उपयोग को लेकर कई देशों के यात्रियों की आपत्ति के बाद प्रबंधन ने ट्रेन को तत्काल नो प्लास्टिक ट्रेन घोषित कर दिया है। ट्रेन में प्लास्टिक की बोतल और कंघों की जगह कांच की बोतल, लकड़ी के कंघे और ब्रश यात्रियों को उपयोग के लिए देना शुरू कर दिया है।

प्लास्टिक की बोतलों का ढेर देख जताई थी आपत्ति

जानकारी के अनुसार दिसंबर माह में शुरू हुए पहले फेरे के दौरान सफाई के दौरान ट्रेन में प्लास्टिक की बोतलों का ढेर देख कुछ यात्रियों ने आपत्ति जताई। एक यात्री ने ट्रेन प्रबंधन को कहा कि क्या यह ट्रेन नो प्लास्टिक नहीं हो सकती, इसे ट्रेन प्रबंधन ने गंभीरता से लिया।

कांच की बोतल में शेंपू और बॉडी लोशन

ट्रेन में पहले पानी की बोतल प्लास्टिक की होती थी। अब इसकी जगह कांच की बोतल यात्रियों को दी जा रही है। इसके बाद प्लास्टिक के कंघे और ब्रश भी हटा दिए गए। यात्रियों को लकड़ी के बने कंघे और ब्रश दिए जा रहे हैं। इसके साथ ही कांच की बोतल में शेंपू और बॉडी लोशन उपलब्ध कराया जा रहा है।

यात्रियों ने आपत्ति जताई

यह ट्रेन पूरी दुनिया में देश और राजस्थान के पर्यटन की तस्वीर दिखाती है। ट्रेन में प्लास्टिक के उपयोग को लेकर यात्रियों ने आपत्ति जताई तो तत्काल इस शिकायत को दूर किया गया। ट्रेन को हमेशा के लिए नो प्लास्टिक ट्रेन घोषित कर कांच की बोतल, लकडी के कंघे और ब्रश उपलब्ध करा रहे हैं।
-भगत सिंह लोहागढ़, संचालक, पैलेस ऑन व्हील्स

यह भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, कोटा होकर जाने वाली कई ट्रेनों में बदलाव; सफर शुरू करने से पहले देखें लिस्ट