रायगढ़

IPL Betting: वो आराम से बैठ कर 1 मोबाइल में खिला रहा था आईपीएल का सट्टा, पुलिस ने की घेराबंदी और दबोच लिया

IPL Betting: आरोपी पर कोतवाली पुलिस ने छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 7 के तहत अपराध दर्ज किया है।

2 min read
May 21, 2024

IPL Betting: इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते रविवार को साइबर सेल डीएसपी अभिनव उपाध्याय पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि सट्टा खाईवाल मोहमद शहनवाज उर्फ सानू आईपीएल के पंजाब विरूद्ध हैदराबाद) क्रिकेट मैच पर लोगों से 1 मोबाईल में आनलाइन सट्टा ऐप के जरिए सट्टा नोट कर रहा है। ऐसे में डीएसपी अभिनव द्वारा साइबर सेल और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर मुखबीर के बताए स्थान मधुबनपारा पहुंचकर घेराबंदी की।

जहां आरोपी मोहमद शहनवाज उर्फ सानू पिता स्वर्गीय कुतुबुद्दीन उम्र 35 वर्ष निवासी मधुबन पारा को मोबाइल पर क्रिकेट सट्टा नोट करते पकड़ा गया। आरोपी से नगद रकम 19 हजार 750 रुपए, एक मोबाईल, एक नोट पेड व मोबाईल में आनलाईन सट्टा एप (CG IPL Betting) के डिटेल जब्त की। आरोपी पर कोतवाली पुलिस ने छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 7 के तहत अपराध दर्ज किया है। आरोपी मोहमद शहनवाज उर्फ सानू पर कोतवाली पुलिस वर्ष 2014 से अब तक 6 बार सट्टा (जुआ एक्ट) एवं प्रतिबंधक कार्रवाई की गई है।

IPL Betting: पुलिस को छका कर हो गया था फरार

उल्लेखनीय है कि 18 मई को साइबर सेल डीएसपी अभिनव उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस मुखबीर सूचना पर साइबर सेल और थानों की टीम द्वारा खाईवाल सानू खान की पतासाजी, गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग क्षेत्र में दबिश दी गई थी। इस दौरान चक्रधरनगर क्षेत्र में खाईवाल सानू खान के लिए सट्टा पट्टी (CG IPL Betting) लिख रहे 5 आरोपियों को पकड़ा गया, जिन पर कार्रवाई की गई। खाईवाल सानू खान फरार था जिसकी सघन पतासाजी की जा रही थी जिसे रविवार की रात मधुबनपारा क्षेत्र में पुलिस ने धर दबोचा।

Updated on:
21 May 2024 05:51 pm
Published on:
21 May 2024 05:50 pm
Also Read
View All

अगली खबर