रायगढ़

सड़क पर दिखे दो दंतैल हाथी, सेल्फी लेने हाथी के करीब पहुंच रहे थे लोग, फिर… देखें Video

Raigarh News: राहगीरों ने हाथियों को नजदीक से देखने के लिए अपने वाहन रोक दिए और लापरवाहीपूर्वक उनके बेहद करीब जाकर मोबाइल से वीडियो बनाने लगे।

less than 1 minute read
Jul 28, 2025
सेल्फी लेने हाथी के करीब पहुंच रहे थे लोग (फोटो सोर्स- स्क्रीनशॉट)

CG News: रायगढ़ जिला मुख्यालय से लगे ग्राम के मुख्य मार्ग में दो दंतैल हाथी सड़क में आ गया। जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस मार्ग से गुजरने वाले राहगिरों ने लापरवाही बरतते हुए पास जाकर हाथी का वीडियो बनाने व सेल्फी लेने में मसगुल नजर आए, हालांकि हाथी कुछ देर बाद वापस जंगल की ओर चले गए, जिसके बाद आवागमन शुरू हो सका।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से महज 10 किलोमीटर दूर ग्राम बंगुरसिया मुख्य मार्ग पर रविवार को दोपहर करीब दो बजे एक अनोखा नजारा देखने को मिला। इस दौरान दो हाथी जंगल से निकलकर अचानक सड़क पर आ गए। जिससे हाथियों को देखते ही सड़क के दोनों तरफ वाहनों के पहिए थम जाने से सड़क के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया।

ये भी पढ़ें

CG News: तेंदुए की दस्तक से मचा हड़कंप, बकरी व मुर्गियों को बनाया अपना शिकार, दहशत में लोग

इस दौरान राहगीरों ने हाथियों को नजदीक से देखने के लिए अपने वाहन रोक दिए और लापरवाहीपूर्वक उनके बेहद करीब जाकर मोबाइल से वीडियो बनाने लगे। लोगों की यह लापरवाही किसी बडे़ हादसे को निमंत्रण दे सकती थी, लेकिन कुछ देर बाद ही दोनों हाथी फिर से सड़क से उतरकर जंगल की ओर चले गए, जिसके बाद ही आवागमन शुरू हो सका।

देखें Video

वहीं इसकी जानकारी मिलते ही वन विभाग ने आम जनता से अपील की है कि हाथी या किसी भी जंगली जानवर को देखकर पास जाने या फोटो, वीडियो बनाने की बजाये दूर से ही सतर्कता बरतें और तुरंत वन विभाग की टीम को सूचना दें।

Published on:
28 Jul 2025 04:37 pm
Also Read
View All

अगली खबर