Raigarh News: राहगीरों ने हाथियों को नजदीक से देखने के लिए अपने वाहन रोक दिए और लापरवाहीपूर्वक उनके बेहद करीब जाकर मोबाइल से वीडियो बनाने लगे।
CG News: रायगढ़ जिला मुख्यालय से लगे ग्राम के मुख्य मार्ग में दो दंतैल हाथी सड़क में आ गया। जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस मार्ग से गुजरने वाले राहगिरों ने लापरवाही बरतते हुए पास जाकर हाथी का वीडियो बनाने व सेल्फी लेने में मसगुल नजर आए, हालांकि हाथी कुछ देर बाद वापस जंगल की ओर चले गए, जिसके बाद आवागमन शुरू हो सका।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से महज 10 किलोमीटर दूर ग्राम बंगुरसिया मुख्य मार्ग पर रविवार को दोपहर करीब दो बजे एक अनोखा नजारा देखने को मिला। इस दौरान दो हाथी जंगल से निकलकर अचानक सड़क पर आ गए। जिससे हाथियों को देखते ही सड़क के दोनों तरफ वाहनों के पहिए थम जाने से सड़क के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया।
इस दौरान राहगीरों ने हाथियों को नजदीक से देखने के लिए अपने वाहन रोक दिए और लापरवाहीपूर्वक उनके बेहद करीब जाकर मोबाइल से वीडियो बनाने लगे। लोगों की यह लापरवाही किसी बडे़ हादसे को निमंत्रण दे सकती थी, लेकिन कुछ देर बाद ही दोनों हाथी फिर से सड़क से उतरकर जंगल की ओर चले गए, जिसके बाद ही आवागमन शुरू हो सका।
वहीं इसकी जानकारी मिलते ही वन विभाग ने आम जनता से अपील की है कि हाथी या किसी भी जंगली जानवर को देखकर पास जाने या फोटो, वीडियो बनाने की बजाये दूर से ही सतर्कता बरतें और तुरंत वन विभाग की टीम को सूचना दें।