
तेंदुआ ( photo - patrika )
CG News: मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में पिछले पखवाड़े भर से वन्य प्राणियों की आमद से वनांचल वासी थर्राए हुए हैं। हालांकि हाथी के महाराष्ट्र की ओर लौटने की खबर है, लेकिन कब वापस आ जाए, इसकी भी कोई गारंटी नहीं। वहीं अंबागढ़ चौकी व मोहला क्षेत्र में तेंदुआ बस्ती क्षेत्र में घुसकर गाय-बछड़े, बकरी व मुर्गियों को अपना शिकार बना रहा है। वन विभाग की टीम लगातार अलर्ट रहकर वन्यजीवों पर निगरानी कर रही है।
जिला मुख्यालय मोहला के वार्ड 3 में बुधवार की रात शिव मंदिर के पास तेंदुआ देखे जाने की पुष्टि ग्रामीणों ने की है। इसके अलावा मोहला ब्लॉक के डुमरटोला व कट्टापार सहित अंबागढ़ चौकी ब्लॉक के आटरा, मेरेगांव, मांगरी व कोड़ेमरा सहित आसपास के गांवों में तेंदुआ बीते 10 दिनों से घूम रहा। इस दौरान वह गांव में बकरी व मुर्गियों को अपना निवाला बनाया है। इससे दहशत का माहौल है। लोग वन्य प्राणियों के दहशत में घरों तक सिमट कर रह गए हैं और रात में रतजगा कर रहे हैं। इससे खेती-किसानी सहित अन्य रोजमर्रा के कामकाज प्रभावित हो रहे हैं।
जंगली जानवरों की आमद इस ओर संकेत करती है कि जिले में वन्यजीवों के लिए उपयुक्त वातावरण बन रहा है। विभाग द्वारा शिकारियों पर नियंत्रण व संवेदनशील इलाकों में सतर्कता बढ़ाने जैसे प्रयासों के चलते वन्यजीव अब जंगलों की ओर लौट रहे हैं, जो पर्यावरण के लिहाज से सकारात्मक संकेत है। - दिनेश पटेलवन मंडलाधिकारी एमएमएसी
महाराष्ट्र से आया हाथी भले ही लौट गया हो, लेकिन इससे पहले उसने कोराचा के एक निर्माणाधीन मकान को तहस-नहस कर दिया था। गनीमत है कि अब तक इन वन्य प्राणियों ने अब तक कोई जनहानि नहीं की है। वन विभाग ग्रामीणों को वन्यजीवों से दूरी बनाकर रखने की समझाइश दे रहा। शाम को जंगल की ओर नहीं जाने की सलाह दी जा रही है।
Published on:
25 Jul 2025 01:13 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
