रायगढ़

CG Liquor Siezed: अवैध शराब बिक्री को लेकर पुलिस बड़ी कार्रवाई, 32.8 लीटर महुआ शराब जब्त..

CG Liquor Siezed: रायगढ़ जिले में जिलेभर में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कार्रवाई की।

2 min read
Jun 03, 2025
CG Liquor Siezed: स्वतंत्रता दिवस पर बड़ी कार्रवाई! 59.82 लीटर अवैध शराब जब्त, 7 आरोपी गिरफ्तार...(photo-patrika)

CG Liquor Siezed: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में जिलेभर में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कार्रवाई की। इसमें चार आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए कुल 32.8 लीटर महुआ शराब जब्त की गई है। सभी मामलों में आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर आरोपियों को रिमांड पर जेल भेजा गया है।

CG Liquor Siezed: महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अवैध शराब कारोबार पर लगाम कसते हुए जूटमिल पुलिस ने 1 जून को ग्राम बनसिया रापेनबीपा निवासी टिंगू सिदार के घर में दबिश देकर महुआ शराब जब्त की है। थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि टिंगू सिदार अपने घर में बिक्री के लिए अवैध शराब छिपाकर रखा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने रेड की। इस समय आरोपी घर पर ही मिला। पूछताछ के दौरान शुरुआत में आरोपी ने शराब रखने से इनकार किया, लेकिन बाद में अपराध स्वीकार किया।

वहीं उसके कब्जे से प्लास्टिक जरीकन, कोल्ड ड्रिंक की बोतलें और पन्नी में भरी कुल 11.8 बल्क लीटर महुआ शराब जब्त किया। इसी तरह पूंजीपथरा पुलिस ने 2 जून को मुखबिर से मिली सूचना पर ग्राम तुमीडीह में दबिश देकर एक घर से अवैध महुआ शराब बरामद की है। कार्रवाई के दौरान जीवन कुमार मांझी नामक युवक को उसके घर से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 16 पन्नी पाउच में कुल 8 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त की गई है।

वहीं धरमजयगढ़ पुलिस ने 1 जून को पीपरमार धरमजयगढ़ में दबिश देकर दिलीप निषाद को अवैध शराब बेचते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान आरोपी दिलीप निषाद निवासी वार्ड क्रमांक 03 पीपरमार को उसके घर के सामने से पकड़ा। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 15 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरीकन में भरी हुई 7 लीटर महुआ शराब जब्त की।

पुलिस ने की कार्रवाई

छाल पुलिस ने 1 जून को ग्राम पुरूगा महादेव चौक में दबिश देकर एक युवक को रंगे हाथ कच्ची महुआ शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा है। पुलिस ने मौके से आरोपी महेन्द्र राठिया पिता स्व. तिलक राम राठिया निवासी पुरूगा को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके पास से 6 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की।

Updated on:
03 Jun 2025 04:47 pm
Published on:
03 Jun 2025 04:46 pm
Also Read
View All

अगली खबर