रायगढ़

Raigarh Road Accident: कार की ठोकर से 4 स्कूली बच्चे और शिक्षिका घायल, खून से लथपथ पहुंचे अस्पताल…गिरफ्तार

Raigarh Road Accident: बीते 29 मई की सुबह बोरोडीपा चौक पर सड़क किनारे खड़े स्कूली बच्चों और टीचर्स को लापरवाह सेंट्रो कार के चालक द्वारा तेज गति से वाहन चलाते हुए ठोकर मार दी थी।

2 min read
May 31, 2024

Raigarh Road Accident: रायगढ़ में बीते 29 मई की सुबह बोरोडीपा चौक पर सड़क किनारे खड़े स्कूली बच्चों और टीचर्स को लापरवाह सेंट्रो कार के चालक द्वारा तेज गति से वाहन चलाते हुए ठोकर मार दी थी। इसमें शिक्षिका देवमति भोय और 4 छात्र- निशार मेहर, तनिषा घोबा, भुमिका यादव, सोम पुरी को चोंटे आई थी।

मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को पुसौर अस्पताल पहुंचा और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची दुर्घटना कारित सेंट्रो कार सीजी 13 ए एक्स 7560 का चालक किशोर बालक व उसका साथी एवं वाहन स्वामी भागीरथी पटेल उर्फ सुनील वाहन में मौजूद थे। दोनों शराब के नशे में धुत्त प्रतीत हो रहे थे।

CG Road Accident: पुसौर पुलिस द्वारा उनका मेडिकल कराया गया। घटना के संबंध में थाना पुसौर में सहायक शिक्षक मनोज प्रधान निवासी बोरोडीपा लिखित आवेदन दिया गया है। आरोपियों का कृत्य अपराधिक मानव वध का प्रयास की श्रेणी का अपराध पाए जाने पर थाना पुसौर में आरोपियों के विरुद्ध धारा 308, 34 भादवि कायम कर आरोपित वाहन चालक विधि के साथ संघर्षरत बालक को अभिरक्षा में लेकर किशोर न्याय बोर्ड रायगढ़ व आरोपी वाहन स्वामी भागीरथी पटेल उर्फ सुनील पिता अशोक पटेल उम्र 35 वर्ष निवासी तडौला थाना पुसौर को जेएमएफसी रायगढ़ के न्यायालय रिमांड पर पेश किया गया। अपचारी बालक को बाल संप्रेक्षण गृह व आरोपी युवक को जेल वांरट पर पुसौर पुलिस द्वारा जेल दाखिल किया गया है।

Raigarh Road Accident: आहत शिक्षिका का चल रहा उपचार

दुर्घटना में घायल हुए सभी बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। घायल देवमति भोय (अध्यापिका) मेट्रो अस्पताल में भर्ती है जहां उनका इलाज चल रहा है। कार्रवाई में थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक रोहित बंजारे, उप निरीक्षक कुंदन लाल गौर, सहायक उप निरीक्षक उमाशंकर विश्वाल एवं आरक्षक दिनेश गोंड, ओशनिक विश्वाल की अहम भूमिका रही है।

Updated on:
01 Jun 2024 07:48 am
Published on:
31 May 2024 04:44 pm
Also Read
View All

अगली खबर