Breaking News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आई है। जिले के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत संबलपुरी के पास स्थित राजस्व जंगल में दो ग्रामीण युवकों के शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है।
Breaking News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आई है। जिले के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत संबलपुरी के पास स्थित राजस्व जंगल में दो ग्रामीण युवकों के शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। मृतकों की पहचान गुलशन उरांव और पुनीलाल यादव के रूप में हुई है। दोनों युवक रेगड़ा गांव के निवासी थे और बीते पांच दिनों से लापता बताए जा रहे थे।
घटना की जानकारी 13 दिसंबर की सुबह उस समय सामने आई, जब स्थानीय ग्रामीणों ने जंगल के भीतर झाड़ियों के बीच दो शव पड़े देखे। सूचना मिलते ही वन विभाग का अमला और चक्रधर नगर पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों शव जंगल के भीतर झाड़ियों में छुपाए गए थे, जिससे मामला और भी संदिग्ध हो गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतकों में से एक युवक के हाथ में जलने के स्पष्ट निशान पाए गए हैं। इसके आधार पर आशंका जताई जा रही है कि दोनों की मौत वन्यप्राणियों का शिकार करने के लिए लगाए गए करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से हुई हो सकती है। अक्सर जंगल क्षेत्रों में अवैध रूप से करंट वाले तार बिछाए जाते हैं, जो न केवल वन्यजीवों बल्कि इंसानों के लिए भी जानलेवा साबित होते हैं।
बताया जा रहा है कि गुलशन उरांव और पुनीलाल यादव पांच दिन पहले घर से निकले थे, लेकिन इसके बाद उनका कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों द्वारा उनकी तलाश की जा रही थी। इसी बीच जंगल में शव मिलने की सूचना ने पूरे गांव को गहरे सदमे में डाल दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए चक्रधर नगर पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी।
इस बीच पुलिस ने शक के आधार पर तीन युवकों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि मृतकों के कुछ साथी घटना के समय उनके साथ मौजूद हो सकते थे और आशंका है कि शवों को जंगल में छुपाने में उनकी भूमिका हो सकती है। पुलिस हिरासत में लिए गए युवकों से गहन पूछताछ कर रही है।