Baloda Bazar Violence: डहरिया ने कहा, सतनामी समाज को प्रताड़ित करने में भाजपा की सरकार औरंगजेब से भी आगे निकल गई।
Baloda Bazar Violence: बलौदाबाजार में हुई घटना के बाद सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। मामले की जांच के लिए कांग्रेस की ओर से गठित 7 सदस्यीय टीम गुरुवार को कांग्रेस भवन से घटना स्थल के लिए रवाना हुई। टीम के रवाना होने से पहले टीम के संयोजक शिव कुमार डहरिया ने आरोप लगाया कि भाजपा सतनामी समाज के हमेशा खिलाफ रहती है। डहरिया के इस बयान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने पलटवार करते हुए कांग्रेस पर ओछी राजनीति करके वातावरण बिगड़ने का आरोप लगाया है।
कांग्रेस भवन पत्रकारों से चर्चा करते हुए डहरिया ने कहा, सतनामी समाज को प्रताड़ित करने में भाजपा की सरकार औरंगजेब से भी आगे निकल गई। दौरे को लेकर कहा, सब लोगों से चर्चा करेंगे कि भाजपा की सरकार में ऐसी घटना क्यों हुई? सरकार के फेलियर के कारण यह घटना हुई। कानून-व्यवस्था की हालत खराब है। बहुत सारे लोगों को बिना जांच के उठा लिया गया है। उनके साथ मारपीट भी की गई है।
बलौदाबाजार मामले में पूर्व विधायक सत्यनारायण शर्मा ने पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा है। इसमें लिखा है कि पुलिस असामाजिक तत्वों एवं समाज के निर्दोष लोगों के बीच भेद न करते हुए पूरे सतनामी समाज को अपराधी ठहरा रहीं है। शर्मा ने इस मामले की उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर तथ्यों की सूक्ष्म जांच कराने की मांग की है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने कहा, इस मामले में हो रही जांच और गिरफ्तारियों पर कांग्रेस नेता एकाएक प्रलाप करके यह स्पष्ट हो रहा है कि इस अराजकता व हिंसा से कांग्रेस का कनेक्शन है। बलौदाबाजार की हिंसा शर्मनाक है और ऐसा साफ प्रतीत हो रहा है कि गर्हित इरादों के साथ कतिपय षड्यंत्रकारियों ने सतनामी समाज के लोगों को मोहरा बनाकर इस कृत्य को अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए अंजाम दिया है। अब इस मामले की सूक्ष्मता से जांच के बाद सारे तथ्य सामने आएंगे।
पूर्व मंत्री के बयान पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा, शिवकुमार डहरिया ने हमेशा झूठ बोलने और भटकाने का काम किया है। वहीं भाजपा सरकार ने सतनामी समाज और बाबा गुरु घासी दास का मान-सम्मान बढ़ाने का काम किया है। इसके साथ देश में भी बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर का मान सम्मान बढ़ाया है। वहीं कांग्रेस ने बाबा साहेब आंबेडकर के साथ क्या किया है, ये पूरा देश जानता है।
बलौदाबाजार की घटना को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गण, कांग्रेस के विधायकगण, पदाधिकारीगण 14 जून को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन से 11 बजे बलौदाबाजार रवाना होंगे। इसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल रहेंगे। कांग्रेस के नेतागण बलौदाबाजार में घटनास्थल का निरीक्षण के साथ वहां के नागरिकों के प्रतिनिधिमंडलों के साथ चर्चा करेंगे।