रायपुर

Car Stunt Video: रईसजादों की स्टंटबाजी! कारों के काफिले ने रिंग रोड पर मचाया हुड़दंग, वायरल हुआ वीडियो

Car Stunt Video: रईसजादों की खतरनाक स्टंटबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल। 10–15 कारों का काफिला रिंग रोड से गुजरा, छत पर खड़े होकर हुड़दंग, आतिशबाजी और केक काटा, लेकिन पुलिस की कार्रवाई शून्य रही।

less than 1 minute read
Sep 28, 2025
रईसजादों की स्टंटबाजी (Photo source- Patrika)

Car Stunt Video: शहर में रईसजादों ने रात में कार का काफिला लेकर सडक़ों पर जमकर उत्पात मचाया। ङ्क्षरग रोड से गुजरते हुए कोई कार का रूफटॉप खोलकर हुल्लड़ करता रहा, तो कोई साइड के गेट से बाहर निकलकर शोर मचाता रहा। कारों का यह काफिला चार थाना क्षेत्रों से गुजरा, लेकिन कार्रवाई किसी नहीं की। इसमें सवार युवक तेज आवाज में गाना बजाते हुए शोर मचा रहे थे।

इस का वीडियो और रील बनाकर इंस्टाग्राम में वायरल भी कर दिया। ये रील अलग-अलग इंस्टाग्राम आईडी से वायरल हुई है। बताया जाता है कि घटना 25 सितंबर की है। 10 से 15 कार सवार युवकों ने पहले बूढ़ापारा सप्रे शाला के पास अपने साथी के जन्मदिन का केक काटा। जमकर आतिशबाजी की।

ये भी पढ़ें

CG Accident: महिमा साहू हादसे का खुलासा,स्टंटबाजी में नाबालिग ने कुचला था, झूठे ड्राइवर को पेश कर बचने की कोशिश

Car Stunt Video: इसके बाद कार का काफिला बनाकर केनाल रोड होते हुए रिंग रोड पहुंचे। फिर वहां से मंदिरहसौद होते हुए आरंग रोड की ओर आगे बढ़ गए। युवकों ने अलग-अलग जगह का वीडियो भी शेयर किया है। इसमें कई जगह सडक़ जाम भी हुआ है। यातायात भी प्रभावित हुआ है।

ये भी पढ़ें

स्टंटबाजी के वायरल वीडियो पर हाईकोर्ट सख्त, बोले- अपराधी या अमीरों के सामने नख व दंतहीन बाघ बन जाती है पुलिस… जानें पूरा मामला

Updated on:
28 Sept 2025 09:18 am
Published on:
28 Sept 2025 09:17 am
Also Read
View All

अगली खबर