CG Crime News: राजधानी रायपुर में 15 साल के बच्चे पर एसिड अटैक की रिपोर्ट फर्जी निकली। पुलिस की जांच में पता चला कि बच्चे ने अपने माता-पिता की डांट से बचने के लिए उस पर एसिड अटैक की कहानी रची थी, जिसमें उसके छोटे भाई ने भी उसका साथ दिया।
CG Crime News: राजधानी रायपुर की पुलिस के सामने जब ये दो मामले सामने आए तो उनके हाथ-पांव फूल गए। एक मामला बच्चों से जुड़ा था तो एक डकैती का। पुलिस ने जांच शुरू की तो दोनों ही मामले फर्जी निकले। दोनों ही मामलों में पीड़ितों ने खुद को बचाने के लिए पुलिस के सामने कहानी गढ़ी, लेकिन ये कहानी चल नहीं पाई और जांच में पीड़ित ही आरोपी बनते-बनते रह गए।
शहर के डी.डी. नगर इलाके में 15 वर्षीय बालक के चेहरे पर एसिड अटैक के मामले में उस वक्त नया मोड़ गया जब पुलिस को जांच में पता लगा कि बच्चों ने माता-पिता की डांट से बचने के लिए खुद पर एसिड से हमला होना बताया।
दरअसल 17 अगस्त को डी.डी. नगर थाना क्षेत्र में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि दो अज्ञात लड़कों ने बाइक से आकर बालक के चेहरे पर कोई ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया जिस समय दोनों कहीं पैदल जा रहे थे। जिससे वह बुरी तरह जल गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी।
पुलिस इलाके के सीसीटीवी के फुटेज खंगाले। इसमें कहीं भी बालक और उसके छोटे भाई के दिखाई देने के सबूत नहीं मिले। आसपास के लोगों से पूछताछ में भी इस घटना की पुष्टि नहीं हो सकी। पुलिस की जांच जब गहराई में गई, तो उन्होंने प्रार्थी के छोटे पुत्र से भी पूछताछ की।
CG Crime News: छोटे भाई ने बताया कि घटना वाले दिन, दोनों भाई स्कूल की छुट्टी के बाद घर लौटे थे। उस समय उनके माता-पिता घर पर नहीं थे। बड़े भाई ने खाना गर्म करने के लिए गैस चूल्हा जलाने की कोशिश की, लेकिन गलती से चूल्हा भभक गया और उसका चेहरा जल गया। माता-पिता के डर से दोनों भाइयों ने मिलकर एसिड अटैक की झूठी कहानी गढ़ ली।