cg doctor salary: डॉक्टरों के अनुसार ये पूरी तरह गलत है। डॉक्टरों को वर्तमान में 85 हजार से 1.68 लाख रुपए मासिक वेतन मिल रहा है
CG Doctors Salary: प्रदेश के नियमित सुपर स्पेशलिटी डॉक्टरों को 2.29 से 2.91 लाख वेतन दिया जा रहा है। ये जानकारी कमिश्नर मेडिकल एजुकेशन ( commissioner medical education ) ने शासन को भेजी है। डॉक्टरों के अनुसार ये पूरी तरह गलत है। डॉक्टरों को वर्तमान में 85 हजार से 1.68 लाख रुपए मासिक वेतन मिल रहा है। ये सभी डॉक्टर नॉन प्रेक्टिस अलाउंस नहीं लेते। अगर लेते तो इसमें 19 से 28 हजार रुपए और जुड़ जाते। इसके बाद भी कमिश्नर ने जो वेतन भेजा है, तो भी इसके करीब वेतन नहीं पहुंचता। आखिर शासन को गलत जानकारी क्यों भेजी गई, ये बड़ा सवाल है।
CG Doctors Salary: सुपर स्पेशलिटी डॉक्टर सालभर से अलग कैडर व वेतन बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। तत्कालीन एसीएस हैल्थ रेणु पिल्लै ने तब सीएमई कार्यालय से डॉक्टरों के वेतन की जानकारी मंगाई थी। इसमें सीएमई कार्यालय की ओर से भेजे गए वेतन पर डॉक्टर भी भौंचक है और उनमें नाराजगी है।
उनका कहना है कि इतनी सैलरी तो डीएमई व डीन को भी नहीं मिलती। ( CG Doctors Salary) फैकल्टी की छोड़ दीजिए। आखिर चिकित्सा शिक्षा विभाग की ओर से गलत वेतन स्ट्रक्चर क्यों भेजा गया, ये सबसे बड़ा सवाल है। ये जानकारी फरवरी में भेजी गई है, जो डॉक्टरों को हाल-फिलहाल पता चला है।
नेहरू मेडिकल कॉलेज से संबद्ध आंबेडकर व डीकेएस अस्पताल में महज 8 नियमित सुपर स्पेशलिटी डॉक्टर सेवाएं दे रहे हैं। इनमें कार्डियोलॉजी, कार्डियक सर्जरी, पीडियाट्रिक सर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी व न्यूरो सर्जरी विभाग शामिल है। इसके बाद भी शासन ने इन डॉक्टरों के वेतन बढ़ाने के बारे में कोई निर्णय नहीं लिया है। दूसरी ओर, निजी अस्पतालों में सुपर स्पेशलिटी डॉक्टरों को हर माह 4 से 7 लाख वेतन दिया जा रहा है। कुछ अस्पतालों में सीनियर डॉक्टर को 10 लाख रुपए से ज्यादा मासिक वेतन दिया जा रहा है।
बिलासपुर में खुले सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के संविदा डॉक्टरों को तीन लाख वेतन तय हो गया है। इसे शासन की भी मंजूरी मिल गई है। जगदलपुर में खुलने वाले सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भी यही वेतन तय होने वाला है। डीकेएस के संविदा डॉक्टरों को भी ढाई लाख वेतन दिया जा रहा है। यानी नियमित से संविदा डॉक्टरों का वेतन ज्यादा है। डॉक्टरों ने असिस्टेंट प्रोफेसर को 50 हजार, एसोसिएट को 80 हजार व प्रोफेसर को हर माह 1 लाख रुपए सुपर स्पेशलिटी भत्ता देने की मांग की है। ये देने के बाद भी नियमित डॉक्टरों को संविदा से कम वेतन मिलेगा।
पद भेजे गए वास्तविक वेतन अंतर
प्रोफेसर - 291258.60 - 168692 -122566.60
एसो. प्रोफेसर -268427.40 - 152684 -115743.40
असि. प्रोफेसर - 229831.80 - 85358 -144473.80
(वास्तविक वेतन में एनपीए शामिल नहीं है।)