रायपुर

CG Liquor Scam: EOW ने शराब घोटाले में त्रिलोक सिंह ढिल्लन को लिया दो मई तक रिमांड में

CG News: इसके संबंध में पूछताछ करने की जरूरत है। वहीं एपी त्रिपाठी से पूछताछ पूरी होने पर जेल भेजने का अनुरोध किया, जिसे न्यायाधीश ने स्वीकार किया।

2 min read
Apr 26, 2024

Raipur Crime News: ईओडब्ल्यू ने शराब कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन को कोच्चि से गिरफ्तार करने के बाद फ्लाइट से रायपुर लाया गया। उसे स्पेशल कोर्ट में गुरुवार को पेश कर पूछताछ करने के लिए 7 दिन की रिमांड पर लिया गया है। अब 2 मई कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहीं शराब घोटाले में पूछताछ करने के बाद एपी त्रिपाठी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। इसकी अवधि पूरी होने पर 9 मई को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

ईओडब्ल्यू के विशेष लोक अभियोजक सौरभ पांडेय और उपसंचालक अभियोजन मिथलेश वर्मा ने न्यायाधीश को बताया कि त्रिलोक सिंह ढिल्लन द्वारा बिना ड्यूटी पेड किए शराब के उत्पादन के लिए कच्चे माल की आपूर्ति करने वाले सप्लायरों से जुडे़ हुए थे। उनके साथ मिलकर अवैध कमीशन की राशि को अपने फर्म के जरिए शराब घोटाले के सिंडिकेट तक पहुंचाते थे। इसके संबंध में पूछताछ करने की जरूरत है। वहीं एपी त्रिपाठी से पूछताछ पूरी होने पर जेल भेजने का अनुरोध किया, जिसे न्यायाधीश ने स्वीकार किया।

महादेव सट्टा में गिरफ्तारी के साथ मिली रिमांड

ईओडब्ल्यू ने महादेव सट्टा ऐप में जेल भेजे गए एएसआई चंद्रभूषण वर्मा सतीश चंद्राकर और सुनील दम्मानी को 30 अप्रैल तक रिमांड पर लिया है। तीनों को प्रोडक्शन वारंट पर विशेष न्यायालय में पेश किया गया था। इस दौरान ईओडब्ल्यू ने बताया कि महादेव सटटा की रकम हवाला के जरिए ट्रांसफर करने, अर्जित रकम का हस्तांतरण करते थे। इस प्रकरण में गिरफ्तार कर रिमांड पर लिए गए राहुल वकटे और रितेश यादव के सामने बिठाकर पूछताछ करने की जरूरत है। बचाव पक्ष ने इसका विरोध करते हुए कहा कि ईओडब्ल्यू चंद्रभूषण, सतीश और सुनील से जेल में पूछताछ कर चुकी है। उनके पक्षकार को परेशान करने के लिए रिमांड पर लिया जा रहा है। न्यायाधीश ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद 5 दिन की रिमांड को मंजूरी दी।

Also Read
View All

अगली खबर