2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महादेव ऐप घोटाले में बड़ा खुलासा… ब्रांच चलाने वाले हुए गिरफ्तार, पुलिस ने 7 आरोपियों को भेजा जेल

Mahadev Satta App: सुपेला के हेरिटेज होटल में पुलिस ने छापेमारी कर ऑनलाइन सट्टा महादेव बुक ऐप की रेड्डी अन्ना लेजर ब्रांच को ध्वस्त किया।

less than 1 minute read
Google source verification

Mahadev Satta App: सुपेला के हेरिटेज होटल में पुलिस ने छापेमारी कर ऑनलाइन सट्टा महादेव बुक ऐप की रेड्डी अन्ना लेजर ब्रांच को ध्वस्त किया। पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। होटल में किराए का रूम लेकर ऑनलाइन सट्टा को ऑपरेट कर रहे थे। आरोपियों से 18 मोबाइल, 3 लैपटॉप, 1 टेबलेट और 2 चार्जर जब्त किए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 3, 7 छग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई की है। गिरफ्तार आरोपियों में चंद्रखुरी निवासी नीरज निर्मलकर (18 वर्ष), कचांदूर ढौर निवासी दुर्गेश माण्डे (20 वर्ष), रायपुर माना बस्ती निवासी टीकम पाल (21 वर्ष), गुंडरदेही के ग्राम सिरसहा निवासी रिषभ पटेल (23 वर्ष) न्यू कृष्णा नगर सुपेला निवासी राहुल चन्द्राकर (22 वर्ष),उदय सिंह राजपूत (22 वर्ष) और ग्राम कोलिहापुरी निवासी चेतन निषाद (22 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश पांडेय ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि होटल हेरिटेज में ऑनलाइन सट्टा चल रहा है। एसीसीयू और थाना की टीम ने संयुक्त रूप से दबिश दी। जहां एक कमरे में 7 युवक थे। सभी मोबाइल और लैपटॉप को ऑपरेट करते पकड़ा गए।

यह भी पढ़ें: पूर्व IAS अनिल टुटेजा और उनके बेटे को ED ने किया गिरफ्तार, शराब घोटाला मामले में मिले अहम सबूत

राजस्थान के राज का नाम खोला: पुलिस की पूछताछ में सेटअप को ऑपरेट करने वाले आरोपियों ने बताया कि आईडी राजस्थान के राज नामक व्यक्ति की है। उसी ने संचालित करने के लिए दिया था। पुलिस मामले में जांच कर रही है।