रायपुर

CG News: आबकारी की समीक्षा बैठक में CM साय के कड़े तेवर! बोले – अवैध शराब पर कार्रवाई करें, दिए ये अहम निर्देश

Raipur News: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने आबकारी विभाग के कार्यों की समीक्षा की। जहां बैठक में उन्होंने अधिकारियो को कई अहम निर्देश दिए।

2 min read
Jan 04, 2025

CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेश में अवैध मदिरा बनाने, धारण, परिवहन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण के लिए पुलिस विभाग के समन्वय से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश आबकारी विभाग के अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के सीमावर्ती जिलों में स्थापित आबकारी चेक पोस्ट को क्रियाशील रखें। राज्य में स्थित आसवनियों, बॉटलिंग इकाइयों, होटल, बार, क्लब की नियमित सघन जांच सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री साय ने शुक्रवार को मंत्रालय में आबकारी विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री साय ने कहा, राज्य में देशी मदिरा की नवीन बॉटलिंग इकाई के लिए प्राप्त आवेदनों पर नियमानुसार त्वरित कार्यवाही की जाए तथा छत्तीसगढ़ के बाहर निर्मित मदिरा की विनिर्माण इकाइयों को छत्तीसगढ़ में स्वयं के विनिर्माण संयंत्र लगाए जाने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। इसके लिए उन्हें कार्य अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराया जाए, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार प्राप्त हो सके। मुख्यमंत्री ने आबकारी विभाग के रिक्त पदों पर भर्ती की कार्यवाही शीघ्र करने के निर्देश दिए।

महुआ नीति का अध्ययन करें

उन्होंने महुआ संग्राहक वनवासियों की आय बेहतर बनाने के उद्देश्य से अन्य राज्यों की महुआ नीति का अध्ययन करने के निर्देश दिए। विभाग द्वारा मदिरा दुकानों में कार्यरत कार्मिकों की उपस्थिति के संबंध में लागू आधार सक्षम बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली की मुख्यमंत्री ने सराहना की। इसी तरह देशी-विदेशी मदिरा के उपभोक्ताओं को उनकी पसंद अनुरूप मदिरा उपलब्धता की जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रारंभ किए गए।

‘मनपसंद ऐप’ में उपयोगकर्ता के डाटा की गोपनीयता बनाए रखने एवं ऐप में प्राप्त सुझाव एवं शिकायत पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गए। मदिरा दुकानों में आवश्यक साफ-सफाई रखने, मदिरा के ब्राण्ड-लेबल का समुचित प्रदर्शन किये जाने तथा निर्धारित पंजियों का अद्यतन संधारण सुनिश्चित करने के निर्देश भी बैठक में दिए।

Published on:
04 Jan 2025 11:10 am
Also Read
View All

अगली खबर