CG Theft News: जीई रोड के इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में लाखों की चोरी के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। चोरी शहर के एक उद्योगपति के बेटे ने की है।
CG Theft News: माना इलाके में दुकान में हुई लाखों की चोरी में कारोबारी का पुराना कर्मचारी ही मास्टरमाइंड निकला। उसे दुकान की चाबी रखने की जगह की जानकारी थी। इस कारण उसने चोरी को अंजाम दिया। रकम चुराने के बाद वह सीधा जांजगीर-चांपा के अपने गांव भाग गया। चोरी की राशि लेकर जैसे ही वह घर पहुंचा था, पीछे-पीछे रायपुर पुलिस पहुंच गई। उसे पकड़कर रायपुर लाया गया। आरोपी से चोरी की पूरी राशि बरामद कर ली गई है।
मामले का खुलासा करते हुए नवा रायपुर एएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि डूमरतराई में संजय आहुजा की कॉस्मेटिक और मेडिकल की थोक दुकान है। मंगलवार की रात 8.30 से रात 11 बजे के बीच चोर ने दुकान में प्रवेश किया और 27 लाख लेकर फरार हो गया। मामले की शिकायत अगले दिन हुई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला कि जांजगीर चांपा का विजय कश्यप उर्फ गुड्डा उनके यहां ड्राइवरी करता था और 5 माह पहले काम छोड़ दिया था।
पुलिस की टीम ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की। जांच में विजय का फुटेज मिल गया। घटना के बाद से मोबाइल भी बंद था। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की। वह अपने गांव सक्ती के ग्राम मालदाकला फरार हो गया। पुलिस उसका पीछा करते हुए जांजगीर पहुंची। स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी विजय को पकड़ लिया गया। विजय ने चोरी की रकम ईंटों के बीच छुपाकर रखी थी। मौके से कुल 27 लाख बरामद हुए। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया।
जीई रोड के इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में लाखों की चोरी के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। चोरी शहर के एक उद्योगपति के बेटे ने की है। इसमें उसके दो दोस्त भी शामिल थे। आरोपियों का रसूख ऐसा कि चोरी के बाद ओला कार वाले को बुलाया। उसी से घूमने निकल गए। कार ड्राइवर को 5 मोबाइल दे दिए। पुलिस ने ग्राहक बनकर उसी कार ड्राइवर को पकड़ा।
इसके बाद बाकी आरोपी बेनकाब हुए। उल्लेखनीय है कि 25-26 मई की रात रिलायंस डिजिटल में चोरी हो गई थी। शोरूम में नकाबपोश ने एप्पल कंपनी के 17 आईफोन, घड़ी व अन्य सामान चुराया था। इसकी कीमत 20 लाख से अधिक बताई गई है। घटना की शिकायत मिलने के बाद सरस्वती नगर पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की।
सूत्रों के मुताबिक शोरूम से महंगे मोबाइल चुराने के बाद आरोपी ने ओला से कार बुलवाया। उसी कार से फरार हुए। इस दौरान कार वाले को 5 आईफोन दे दिए। मोबाइल को अपने पास सुरक्षित रखने कहा। इसके बाद आरोपी ने अपने दो दोस्तों को चोरी के मोबाइल बेचने के लिए दे दिए। जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी के जरिए कार चालक चंदन को पकड़ा। उसके जरिए अन्य आरोपियों को भी पकड़ लिया। उनसे चोरी के मोबाइल बरामद हुए हैं। देर रात आरोपियों से पूछताछ चली। पुलिस शुक्रवार को मामले का विस्तृत में खुलासा करेगी।
CG Theft News: विजय रायपुर में रहकर कारोबारी के घर ड्राइवरी का काम करता था। इस कारण उसे दुकान से लेकर घर तक की काफी जानकारी थी। इसके बाद उसने काम छोड़ दिया। इस बीच उसे पैसों की जरूरत पड़ी। वह रायपुर आया। घटना वाली रात उसने घर से दुकान की चाबी चुराई। इसके बाद अपनी दोपहिया से डूमरतराई दुकान पहुंचा।
दुकान के ताले खोलकर भीतर गया और वहां रखे 27 लाख रुपए लेकर अपने गांव फरार हो गया। इस बीच कारोबारी संजय ने दुकान की चाबी गुम होने की आशंका पर पुराने ताले को बदलकर नया ताला लगा दिया था, लेकिन चोरी उससे पहले ही हो चुकी थी। फिलहाल आरोपी को गिरतार कर जेल भेज दिया गया है।