CG Train News: सेंट्रल रेलवे के सीएसएमटी स्टेशन पर विस्तार किया जा रहा है, जिसकी वजह से एसईसीआर जोन से होकर गुजरने वाली कुछ गाड़ियों को रद्द किया जा रहा है।
CG Train News: छत्तीसगढ़ की राजधानी सेंट्रल रेलवे के सीएसएमटी स्टेशन पर विस्तार किया जा रहा है, जिसकी वजह से एसईसीआर जोन से होकर गुजरने वाली कुछ गाड़ियों को रद्द किया जा रहा है। इसके साथ ही कुछ गाड़ियों के समय में बदलाव किया गया है। वहीं कुछ गाड़ियों को गंतव्य से पहले ही समाप्त कर दिया गया है। रायपुर से होकर मुंबई हावड़ा मेन लाइन से होकर गुजरती है, जिसका असर रायपुर से सफर करने वाले यात्रियों पर पड़ता रहा है।
आगामी 16 मई से मध्य रेलवे के मुंबई मंडल के सीएसएमटी स्टेशन में प्लेटफार्म विस्तार के साथ ही अन्य कार्य किए जा रहे हैं, जिसकी वजह से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की कुछ ट्रेन और यहां से होकर गुजरने वाली ट्रेनों को प्रभावित किया जा रहा है।
01 जून को सीएसएमटी-हावड़ा मेल एक्सप्रेस दादर स्टेशन से चलेगी।
02 जून को सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस दादर स्टेशन से चलेगी।
01 व 02 जून को सीएसएमटी-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस दादर स्टेशन से चलेगी।
. 01 जून को सीएसएमटी-गोंदिया एक्सप्रेस दादर स्टेशन से चलेगी।