CGMSC Scam: छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन लिमिटेड (सीजीएमएससी) घोटाले की जांच करने के बाद ईओडब्ल्यू शनिवार को चालान पेश करेगी।
CGMSC Scam: छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन लिमिटेड (CGMSC) घोटाले की जांच करने के बाद EOW शनिवार को चालान पेश करेगी। इस प्रकरण में जेल भेजे गए सीजीएमएससी के तत्कालीन प्रभारी महाप्रबंधक बसंत कुमार कौशिक, बायो मेडिकल इंजीनियर छिरोद रौतिया, उपप्रबंधक कमलकांत पाटनवार, डॉ. अनिल परसाई, मेडिकल इंजीनियर दीपक कुमार बंधे और मोक्षित कॉर्पोरेशन दुर्ग के संचालक शशांक चोपड़ा की न्यायिक रिमांड पर शुक्रवार को सुनवाई हुई।
इस दौरान विशेष न्यायाधीश की अदालत में EOW के लोक अभियोजक ने बताया कि इस प्रकरण की जांच चल रही है। इसे देखते हुए एक दिन की न्यायिक रिमांड को बढ़ाने का अनुरोध किया। इसे विशेष न्यायाधीश ने स्वीकार करते हुए जेल रिमांड का आदेश जारी किया। बता दें कि 660 करोड़ के सीजीेएमएससी घोटाले में 5 अफसर सहित एक निजी फर्म (दवा कंपनी) के संचालक को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
प्रदेश में हुए 2161 करोड़ के शराब घोटाले में जेल भेजे गए पूर्व आबकारी मंत्री एवं सुकमा के विधायक कवासी लखमा की न्यायिक रिमांड को 9 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। विशेष न्यायाधीश की अदालत में शुक्रवार को न्यायिक रिमांड पर सुनवाई हुई। इस दौरान अभियोजन पक्ष ने बताया कि इस समय प्रकरण की जांच चल रही है। इसे देखते हुए 14 दिन की रिमांड को बढ़ाने का अनुरोध किया। इसे विशेष न्यायाधीश ने स्वीकार कर जेल रिमांड आदेश जारी किया।