CG News: रायपुर में कपिल देव ओपन गोल्फ टूर्नामेंट के विजेताओं को पुरस्कृत करने पहुंचे थे। जहा इंटरव्यू में उन्होंने में कहा की देश में क्रिकेट की तरह अन्य खेलों को आगे बढ़ाएं।
CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में कपिल देव ओपन गोल्फ टूर्नामेंट के विजेताओं को पुरस्कृत करने पहुंचे थे। जहा इंटरव्यू में उन्होंने में कहा की देश में क्रिकेट की तरह अन्य खेलों को आगे बढ़ाने के लिए उद्योग जगत को मदद के लिए आगे आना चाहिए।
क्योंकि, बिना आर्थिक मदद से खेल और खिलाड़ी को आगे बढ़ाया नहीं जा सकता। शुक्रवार को यह बात पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कपिल देव ने रायपुर में कही। वे नवा रायपुर में आयोजित ओपन गोल्फ टूर्नामेंट के विजेताओं को पुरस्कृत करने आए हुए थे।
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि गोल्फ की सुविधाएं देश में बढ़ रही हैं। अब इस खेल से खिलाड़ी भी जुड़ रहे हैं। नवा रायपुर का गोल्फ कोर्स काफी अच्छा है। यहां लगातार टूर्नामेंट आयोजित करने की जरूरत है, जिससे देश-विदेश के खिलाड़ी यहां आएं और खेलेंं।
पूर्व धुरंधर क्रिकेटर ने कहा कि खिलाड़ी अपना टैलेंट दिखा सकता है। उसे मौका देने की जरूरत है। इसके लिए आर्थिक मदद सबसे बड़ी जरूरत है। निजी कंपनियों को क्रिकेट की तरह अन्य खेलों की मदद से लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि भारत में सभी खेल आगे बढ़ें।
उन्होंने मीडिया को भी क्रिकेट की तरह अन्य खेलों को तवज्जो देने का अनुरोध किया। वर्तमान में देश में सभी खेलों में खिलाड़ी निकल रहे हैं और मेहनत कर रहे है। उन्होंने एक्सपोजर देने की जरूरत है। यह काम मीडिया कर सकता है। क्रिकेट से दूर होने का नहीं कह रहे। साथ में अन्य खेलों को भी लेकर चलने का अनुरोध कर रहे।