Chhattisgarh cold wave: छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। रायपुर, अमरकंटक और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही समेत कई जिलों में तापमान तेजी से गिरा है।
Chhattisgarh cold wave: इन दिनों छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। राजधानी रायपुर समेत राज्य के कई इलाकों में हड्डियां कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। रायपुर के साथ-साथ अमरकंटक और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के आसपास के इलाकों में भी ठंड बढ़ रही है। गुरुवार सुबह इस मौसम का अब तक का सबसे ठंडा दिन रहा, जिससे रोज़मर्रा की ज़िंदगी पर बुरा असर पड़ा है।
राज्य में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच मौसम विभाग ने कुछ जिलों में तापमान में और गिरावट और भीषण ठंड की भविष्यवाणी की है। अमरकंटक में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया, जबकि पेंड्रा में पारा 7 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। सुबह अमरकंटक के कई इलाकों में, जिसमें रामघाट, माई की बगिया और श्री यंत्र मंदिर शामिल हैं, पाले जैसी ओस दिखाई दी, जिससे पूरा इलाका सफेद चादर से ढक गया।
Chhattisgarh cold wave: यह नज़ारा देखकर सुबह की पूजा के लिए निकले श्रद्धालु और स्थानीय लोग हैरान रह गए। मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर के साथ-साथ कबीरधाम, राजनांदगांव, दुर्ग, कोरिया, बिलासपुर, कोरबा, सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर, सरगुजा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मुंगेली और बालोद सहित राज्य के कई जिलों में 19 दिसंबर के लिए शीतलहर की चेतावनी जारी की है।