रायपुर

साइबर ठगों के निशाने पर अकेली बुजुर्ग व महिलाएं, डिजिटल अरेस्ट के जरिए करोड़ों की ठगी

Digital Arrest: क्राइम एएसपी संदीप मित्तल का कहना है कि डिजिटल अरेस्ट जैसी कोई कार्रवाई पुलिस नहीं करती है। पुलिस ही नहीं कोई दूसरी जांच एजेंसी भी डिजिटल अरेस्ट नहीं करती।

2 min read
Jul 15, 2025
साइबर ठगों की नई चाल (Photo source- Patrika)

Digital Arrest: डिजिटल अरेस्ट करने वाले साइबर ठगों के टारगेट में अकेले रहने वाले बुजुर्ग और महिलाएं हैं। शहर के विधानसभा इलाके में रहने वाली रिटायर्ड महिला एजीएम से 2.83 करोड़ रुपए की ऑनलाइन ठगी की घटना से पहले पंडरी इलाके की 58 वर्ष की महिला को भी डिजिटल अरेस्ट किया गया। उनसे 58 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी की गई। दोनों ही मामले में पीड़िताएं अकेले रहती हैं। उनके साथ परिवार के जागरूक सदस्य नहीं थे। इधर रिटायर्ड एजीएम से ठगी गई राशि को साइबर ठगों ने म्यूल बैंक खातों में ट्रांसफर किया है।

ये भी पढ़ें

Digital Arrest: माता-पिता व बेटी 1 माह तक डिजिटल अरेस्ट, CBI अधिकारी और मुंबई क्राइम ब्रांच बताकर ठगे 55 लाख रुपए

Digital Arrest: उत्तरप्रदेश, कर्नाटक के म्यूल खातों में गई ठगी की राशि

साइबर ठगों ने रिटायर्ड एजीएम को डिजिटल अरेस्ट करके 2.83 करोड़ रुपए ठग लिए। यह राशि अलग-अलग 11 म्यूल बैंक खातों में ट्रांसफर की गई है। ये खाते फर्म के नाम से भी खोले गए हैं और उत्तरप्रदेश, कर्नाटक आदि में हैं। इन खातों से ठगी की राशि को आरोपियों ने निकाल लिया है। फिलहाल कोई राशि होल्ड नहीं हो पाई है। उल्लेखनीय है कि पीड़िता 50 दिन तक साइबर ठगों की निगरानी में रही। इस बीच जो भी रकम पीड़िता साइबर ठगों के बताए बैंक खातों में जमा करती थी, ठग उसे तत्काल निकाल लेते थे।

जांच एजेंसी भी डिजिटल अरेस्ट नहीं करती

Digital Arrest: क्राइम एएसपी संदीप मित्तल का कहना है कि डिजिटल अरेस्ट जैसी कोई कार्रवाई पुलिस नहीं करती है। पुलिस ही नहीं कोई दूसरी जांच एजेंसी भी डिजिटल अरेस्ट नहीं करती। किसी अनजान व्यक्ति को फोन में निजी जानकारी देने से बचना चाहिए। इसी जानकारी को साइबर ठग हथियार बनाते हैं। डिजिटल अरेस्ट के मामले में साइबर ठग निजी जानकारी से खेलते हैं।

वीडियो कॉल में पुलिस, ईडी, सीबीआई, क्राइम ब्रांच वाले बनकर बातचीत करते हैं। इसमें निजी जानकारियां लेते हैं, जैसे घर में कितने सदस्य हैं, उम्र, नौकरी, वेतन आदि के बारे में पूछते हैं। पुरुषों से अफेयर सहित अन्य गोपनीय जानकारी भी पूछते हैं। कोई गंभीर मामला आता है, तो इसको आधार बनाकर डिजिटल अरेस्ट बताते हैं। वीडियो कॉल में ही थाना, कोर्ट, ऑफिस आदि सब दिखाते हैं, जिससे पीड़ित असली मान लें।

ये भी पढ़ें

Digital arrest: सीआरपीएफ SI को 17 दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर 22 लाख की ठगी, गिरवी रखे पत्नी के जेवर, तोडऩी पड़ी बेटे की एफडी

Published on:
15 Jul 2025 08:57 am
Also Read
View All

अगली खबर