रायपुर

इस बार राजधानी में जलेगा 110 फीट का रावण, डब्ल्यूआरएस मैदान में शुरू हुई दशहरा की तैयारी

Dussehra 2025: राजधानी के डब्लूआरएस दशहरा उत्सव की तैयारियां शुरू, 110 फीट ऊंचा रावण और 85 फीट के कुंभकरण-मेघनाथ के पुतले होंगे आकर्षण।

less than 1 minute read
Sep 14, 2025
इस बार राजधानी में जलेगा 110 फीट का रावण (Photo source- Patrika)

Dussehra 2025: राजधानी के डब्लूआरएस का दशहरा उत्सव प्रदेशभर में प्रसिद्ध है। इसकी तैयारी शुुरू हो चुकी है। रावण के पुतले के निर्माण के लिए ढांचा तैयार किया जा रहा है। मूर्तिकार रवि राजा रॉव ने बताया कि वे पिछले 30 सालों से रावण का मुखौटा तैयार करते आ रहे हैं। इस बार भी उन्हे यह अवसर मिला है। उन्होंने बताया कि रावण के तीन आकार के सिर का निर्माण किया जा रहा है।

Dussehra 2025: इनमें सबसे बड़ा चेहरा 25 फीट, दूसरा 20 फीट और तीसरा जो सबसे छोटा होगा वह 15 फीट का बनाया जाएगा। इन तीनों आकार के 10 सिर बनाएं जाएंगे। वही रावण के पुतले की ऊंचाई लगभग 110 फीट की होगी। कुभंकरण और मेघनाथ के पुतलों की ऊंचाई 85 फीट के लगभग होगी। रावण के सिर के लिए फिलहाल मिट्टी से सांचे का निर्माण किया जा रहा हैं। सिर का एक सांचा पूरा किया जा चुका है।

ये भी पढ़ें

Bastar Dussehra 2025: बस्तर दशहरा की तैयारी का शुभारंभ, डेरी गड़ाई के साथ रथ का निर्माण शुरू

ये भी पढ़ें

Bastar Dussehra: बस्तर दशहरा की परंपरा, संस्कृति को संरक्षित करना हमारा दायित्व, सांसद का बड़ा बयान

Published on:
14 Sept 2025 08:57 am
Also Read
View All

अगली खबर