रायपुर

Fraud News: बैंक मैनेजर बन केवाईसी के लिए किया फोन, लिंक ओपन करते ही 5 लाख रुपए पार

Fraud News: रायपुर तेलीबांधा इलाके में एक युवक ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया। ठगों ने बैंक मैनेजर बनकर उन्हें कॉल किया और केवायसी कराने के लिए कहा।

less than 1 minute read
Apr 11, 2025

Fraud News: रायपुर तेलीबांधा इलाके में एक युवक ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया। ठगों ने बैंक मैनेजर बनकर उन्हें कॉल किया और केवाईसी कराने के लिए कहा। केवायसी के लिए एक इंटरनेट लिंक भेजा, जिसे पीड़ित ने ओपन किया। लिंक ओपन करते ही उसके बैंक खाते से 5 लाख रुपए से अधिक की राशि निकल गई। इसकी शिकायत पर तेलीबांधा पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।

पुलिस के मुताबिक आमापारा निवासी दौलत वर्मा का एक्सिस बैंक में खाता है। अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें कॉल किया और खुद को बैंक का ब्रांच मैनेजर बताते हुए बैंक खाते के केवाईसी कराने के लिए कहा। इसके बाद केवाईसी के लिए एक इंटरनेट लिंक भेजा। जैसे ही उन्होंने लिंक को ओपन किया, वैसे ही उनके बैंक खाते से अलग-अलग किस्तों में कुल 5 लाख 90 हजार 316.80 रुपए का आहरण हो गया।

ठगों ने इंटरनेट लिंक के जरिए उनका मोबाइल हैक कर लिया। इसके बाद बैंक संबंधित जानकारी लेकर रकम उड़ा दिए। इसकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।

Published on:
11 Apr 2025 09:40 am
Also Read
View All

अगली खबर