रायपुर

युवक का अपहरण कर बेरहमी से की पिटाई! कार से सड़क पर फेंका.. आरोपी हुआ फरार

CG Crime News: रायपुर शहर के गुढ़ियारी इलाके में एक युवक के अपहरण और मारपीट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

2 min read
Feb 15, 2025

CG Crime News: छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर के गुढ़ियारी इलाके में एक युवक के अपहरण और मारपीट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपियों ने युवक को डंडे और बेल्ट से बेरहमी से पीटा और स्कॉर्पियो में बैठाकर शहर में एक घंटे तक घुमाते रहे। बाद में उसे घायल अवस्था में सड़क पर फेंककर फरार हो गए। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

CG Crime News: रात में किया किडनैप

पीड़ित अविनाश कोसले ने 12 फरवरी को गुढ़ियारी थाने में शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि देर रात करीब 1 बजे वह अपने घर के सामने दोस्तों से बातचीत कर रहा था, तभी रूपेश राहंगडाले, कुंदन सिंह, ऋषभ घृतलहरे और अन्य लोग स्कॉर्पियो और बाइक से पहुंचे। आते ही उन्होंने जातिसूचक गालियां दीं और आरोप लगाया कि वह समाज का लीडर बनकर लोगों को प्रभावित कर रहा है।

जब अविनाश ने विरोध किया तो आरोपियों ने बेल्ट और डंडों से उसे बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। फिर जबरन खींचकर स्कॉर्पियो में बैठा लिया और करीब एक घंटे तक शहर में घुमाते रहे। इस दौरान बार-बार उसे पीटते रहे और जान से मारने की धमकी दी।

बजरंग दल से जुड़े हैं आरोपी?

पीड़ित अविनाश के मुताबिक, इस घटना का मुख्य आरोपी रूपेश राहंगडाले गुढ़ियारी में बजरंग दल का अध्यक्ष है। आरोप है कि वह संगठन की आड़ में गुंडई करता है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है, लेकिन सभी आरोपी फिलहाल फरार हैं। उरला सीएसपी पूर्णिमा लाम्बा ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

आरोपी फरार, जांच जारी

गुढ़ियारी में युवक के अपहरण और मारपीट की घटना पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की है। उरला सीएसपी पूर्णिमा लाम्बा ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें बनाई गई हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों का पता लगाने के लिए विभिन्न पहलुओं पर जांच की जा रही है, जिसमें सीसीटीवी फुटेज का भी विश्लेषण किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी पकड़ में आएंगे।

Published on:
15 Feb 2025 03:33 pm
Also Read
View All

अगली खबर