रायपुर

Raipur Mob Lynching Case: मॉब लिंचिंग के शिकार तीसरे युवक ने भी तोड़ा दम, 2 की पहले हो चुकी थी मौत

Raipur Mob Lynching Case: छत्तीसगढ़ के रायपुर में उत्तर प्रदेश के दो युवकों की मॉब लिंचिंग कर दी गई थी। इस घटना में तीसरा युवक बुरी तरह से घायल हो गया था और उसका इलाज चल रहा था।

less than 1 minute read
Jun 19, 2024

Raipur Mob Lynching Case:छत्तीसगढ़ के रायपुर में उत्तर प्रदेश के दो युवकों की मॉब लिंचिंग कर दी गई थी। इस घटना में तीसरा युवक बुरी तरह से घायल हो गया था और उसका इलाज चल रहा था। इसी दौरान घायल तीसरे युवक की भी मौत हो गई।

इसके साथ ही पूरी वारदात का चश्मदीद गवाह भी खत्म हो गया। इससे पहले दो युवकों की मौत हो चुकी है। अब तक इस मामले में एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस ने जांच के लिए एसआईटी भी बनाया है, लेकिन गिरफ्तारी तो दूर मृतकों से मारपीट करने वाले कौन थे? इसका पता भी नहीं लगा पाई है।

Raipur Mob Lynching Case: बता दें कि 7 जून को आरंग इलाके के महानदी पुल पर मवेशियों से भरी ट्रक ले जा रहे गुड्डू खान, चांद मियां और सद्दाम हुसैन को कुछ युवकों ने मवेशी तस्कर मानकर घेर लिया। तीनों को बुरी तरह से पीटा गया। इससे गुड्डू और चांद मियां की मौत हो गई। सद्दाम बेहोश हो गया। इसके बाद पुलिसने घायल सद्दाम को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घटना घायल सद्दाम की मौत होने की सूचना मिली है। एसआईटी मामले की जांच कर रही है।

Published on:
19 Jun 2024 08:07 am
Also Read
View All

अगली खबर