Murder Case: राजधानी के विधानसभा इलाके में तीन साल के बच्चे की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। बच्चे का शव झाड़ियों में मिला है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है।
Raipur Murder Case: रायपुर विधानसभा इलाके में एक तीन साल के बालक की हत्या हो गई। बालक की हत्या के बाद शव को झाड़ियों में छुपा दिया था। देर रात शव मिलने के बाद मामले का खुलासा हुआ। विधानसभा पुलिस अपचारी बालक से पूछताछ कर रही है।
पुलिस के मुताबिक सडडू के वीआईपी सिटी के पास लेबर क्वार्टर में एक मजदूर परिवार रहता है। शुक्रवार दोपहर से उनका 3 साल का बेटा उनके रिश्तेदार नाबालिग के साथ निकला था। कुछ देर बाद परिजनों को बालक का ध्यान आया। उन्होंने उसे ढूंढना शुरू किया। नाबालिग से भी पूछताछ की, तो उसने जानकारी होने से इनकार कर दिया। बच्चे के नहीं मिलने से परेशान होकर उसके परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस भी बालक की तलाश में लगी थी। इस बीच रात करीब 11.30 बजे बालक का शव वीआईपी सिटी के गोल चौक के पास झाड़ियों में मिला। इसकी सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
प्राथमिक जांच में बालक की हत्या गला दबाकर करने का पता चला है। मामले में पुलिस नाबालिग से पूछताछ कर रही है। मर्डर किस वजह से किया है, इसका पता नहीं (Raipur Murder Case) चल पाया है।