Ration Card: सरकार ने फ्री राशन देने का ऐलान किया है। ऐसे में योजना के नियमों का पालन करना जरूरी है नहीं तो कार्ड से नाम कट जाएगा। क्या करना है चालिए बताते हैं..
CG Ration Card Update: प्रदेश में लाखों लोगों को फ्री में राशन मिल रही है। लेकिन अब आपकी एक लापरवाही से इस योजना के लाभ से वछिंत हो सकते हैं। वहीं अब तो सरकार ने तारीख भी तय कर दिया है। ( Ration Card) 1 नवंबर से लाखों लोगों को फ्री में राशन मिलना बंद हो जाएगा। हालांकि सरकार ने समय भी दिया है। इससे पहले अगर राशन कार्ड का नवीनीकरण हो जाएगा तो योजना का लाभ अगले 5 साल तक मिलता रहेगा।
Ration Card: प्रदेश में राशन कार्ड नवीनीकरण की तारीख एक बार फिर बढ़ गई है। वहीं अब तो 31 अक्टूबर तक राशन कार्ड नवीनीकरण की तारीख बढ़ा दी है। वहीं अब तक राज्य के 4.65 लाख लोगों का राशन कार्ड नवीनीकरण नहीं हुआ है। नवीनीकरण की प्रक्रिया 25 जनवरी को शुरू हुई थी और इसमें कुल 76,83,426 कार्डधारक शामिल हैं।
अब तक इनमें से 96.29% कार्डधारकों ने अपना सत्यापन पूरा कर लिया है। ( CG Ration Card ) अकेले रायपुर जिले में 6,02,329 कार्डधारक हैं। इनमें से 86,194 ने अभी तक नवीनीकरण के लिए आवेदन नहीं किया है। सत्यापन दर के मामले में ग्रामीण क्षेत्र शहरी क्षेत्रों से पीछे हैं। रायपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में नवीनीकरण के लिए 3,14,416 आवेदन आए हैं, जबकि शहरी क्षेत्रों में 2,01,754 आवेदन आए हैं।
Ration card renewal last date: प्रदेश सरकार इस सख्त कार्रवाई के मूूड में है। कहा कि जिन राशन कार्डों के नवीनीकरण के लिए आवेदन नहीं आए हैं, उन्हें निरस्त कर दिया जाएगा। राज्य में कुल 77,00,092 राशन कार्ड हैं और इनमें से अकेले रायपुर में 6,01,996 हैं। नवीनीकरण आवेदन की कुल दर राज्य भर में 96.29% और रायपुर में 94.76% है।
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्रालय ने राशनकार्ड नवीनीकरण कराने की अंतिम तिथि (Ration card renewal last date) में फिर बढ़ोतरी कर दी है। छूटे हुए हितग्राही अब 31 अक्टूबर तक राशनकार्ड का नवीनीकरण कराने ई-केवाईसी करा पाएंगे। फिर भी तय तारीख में राशनकार्ड नवीनीकरण कराने से चूक गए तो फ्री में राशन मिलना बंद हो जाएगा।
- अपने एंड्रॉइड फोन पर ऊपर बताए गए ऐप को इंस्टॉल करें।
- ऐप खोलें और अपने क्रेडेंशियल्स के साथ लॉग इन करें।
- ऐप मेनू में “check status” या समान विकल्प देखें।
- विकल्प पर क्लिक करें और आपको अपना आवेदन संख्या जैसे आवश्यक विवरण दर्ज करने के लिए कहा जाएगा।
- आवश्यक जानकारी जमा करें और ऐप आपके CG राशन कार्ड नवीनीकरण की वर्तमान स्थिति प्रदर्शित करेगा।
कलेक्टर से बोलीं महिलाएं- साहब, राशन संचालक को हमारे यहां से हटा दीजिए
सरगुजा जिले के लखनपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम जमगला में संचालित जनवितरण प्रणाली दुकान (CG ration shop) के संचालक के खिलाफ गरीबों को वितरित किए जाने वाला शासकीय चावल गबन करने का मामला सामने आया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
संचालक की मनमानी से ग्रामीणों में मायूसी के साथ आक्रोश भी
शासकीय उचित मूल्य दुकान सरभोका में कई महीने से राशन वितरण नहीं करने से ग्रामीण परेशान हैं। शनिवार को हितग्राही राशन लेने पहुंचे थे, लेकिन दुकान में ताला लटकने के कारण मायूस होकर लौट गए। यहां पढ़ें पूरी खबर