Mata Kaushalya Mandir: आयोजक ने बताया कि इस छह दिवसीय आयोजन में प्रत्येक दिन एक विशिष्ट अतिथि आरती के समय उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
Mata Kaushalya Mandir: छत्तीसगढ़ के ग्राम चंदखुरी में भगवान श्री राम के ननिहाल और माता कौशल्या की जन्मस्थली पर तीजा त्यौहार के अवसर पर 2 सितंबर से 7 सितंबर 2024 तक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन के पहले दिन 3 सितंबर को माता कौशल्या की मूर्ति की स्थापना की जाएगी और इस अवसर पर दूधाधारी मठ के राजेश्री महंत रामसुंदर दास की उपस्थिति में पहली आरती की जाएगी।
प्रथम आरती में विशेष अतिथि की उपस्थिति
आयोजन के आयोजक, चित्रोत्पला लोक कला परिषद और नगर पंचायत चंद्रपुरी के ग्रामवासियों ने कार्यक्रम की व्यवस्था को लेकर जोर-शोर से तैयारी शुरू कर दी है। अशोक तिवारी, राकेश तिवारी और डॉक्टर पुरुषोत्तम चंद्राकर ने दूधाधारी मठ जाकर राजेश्री महंत को निमंत्रण पत्र भेंट किया और उन्हें 3 सितंबर की आरती में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। राजेश्री महंत ने इस निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है और 3 सितंबर को आरती में उपस्थित रहने की पुष्टि की है।
कार्यक्रम की विशेषताएं
आयोजक ने बताया कि इस छह दिवसीय आयोजन में प्रत्येक दिन एक विशिष्ट अतिथि आरती के समय उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इसके साथ ही प्रसाद में केवल छत्तीसगढ़ी व्यंजन जैसे ठेठरी और खुरमी वितरित किए जाएंगे। मूर्ति निर्माण के लिए मिट्टी अयोध्या से मंगवाई गई है और सुप्रसिद्ध मूर्तिकार पीरु राम द्वारा मूर्ति का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। 2 सितंबर को मूर्ति की स्थापना की जाएगी और 7 सितंबर तक नियमित पूजा-अर्चना और आरती की जाएगी।
विशेष छत्तीसगढ़ी आरती और भजन
चित्रोत्पला लोक कला परिषद के राकेश तिवारी ने माता कौशल्या की विशेष छत्तीसगढ़ी आरती तैयार की है और इसे रिकॉर्ड किया है। साथ ही छत्तीसगढ़ी भजन भी तैयार किए गए हैं जो इस आयोजन की भव्यता को बढ़ाएंगे।