रायपुर

हिस्ट्रीशीटर तोमर ब्रदर्स के ऑफिस पर चला बुलडोजर, डिप्टी CM बोले- CM के साथ फोटो खिंचवाने से कोई कानून से बड़ा नहीं हो जाता

Tomar Brothers: पिछले दो महीने से फरार हिस्ट्रीशीटर तोमर ब्रदर्स के ऑफिस पर निगम की टीम ने बुलडोजर कार्रवाई की है। इधर डिप्टी सीएम ने कहा कि कोई सीएम के साथ ​फोटो खिंचवाने से कानून से बड़ा नहीं हो जाता..

2 min read
Jul 27, 2025
फरार हिस्ट्रीशीटर तोमर ब्रदर्स के ऑफिस पर चल बुलडोजर ( photo - patrika )

Tomar Brothers: फरार हिस्ट्रीशीटर तोमर ब्रदर्स के खिलाफ नगर निगम की टीम ने बुलडोजर कार्रवाई की है। सूदखोर और फरार वीरेंद्र सिंह तोमर के दफ्तर को आज सुबह जमींदोज करने की कार्रवाई की। निगम अमला ने भाठागांव स्थित तोमर बंधुओ के ऑफिस पर बुलडोजर चलाकर तोड़फोड़ की कार्रवाई की। (Tomar Brothers ) इस कार्रवाई के दौरान पुलिस और निगम की टीम मौजूद है।

ये भी पढ़ें

फरार हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर की पत्नी गिरफ्तार, घर से मिले जमीन खरीदी ब्रिक्री के दस्तावेज और कोरे चेक मिले

Tomar Brothers: घर में बने दफ्तर से होते थे अवैध काम

बताया जा रहा है कि, रोहित तोमर ने अपनी पत्नी के नाम पर ऑफिस खोल रखा था और यहीं से सूदखोरी का काम करता था। फिलहाल निगम अमला ने आज बड़ी कार्रवाई की है। उल्लेखनीय है ​कि पुलिस लगातार तोमर ब्रदर्स के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। पिछले सप्ताह पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर रोहित सिंह तोमर के घर से जमीन खरीदी-बिक्री के दस्तावेज, इकरारनामा स्टांप, कोरे स्टांप, हस्ताक्षर युक्त और भरे हुए चेक बरामद किए थे। इसके अलावा एक जगुआर कार और दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए।

पत्नी को लिया हिरासत में

अवैध वसूली के मामले में फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर रोहित सिंह तोमर की पत्नी भावना तोमर को पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने बीते 15 जुलाई को भाठागांव स्थित सांई विला से गिरफ्तार किया था। भावना पर आरोप है कि वह अपने पति के साथ मिलकर जमीन की खरीदी-ब्रिक्री करती थी। इसके अलावा वह लोगों से जमीन गिरवी रखवाने में भी रोहित की सहयोगी थी। पुलिस ने बताया कि अपराध में भावना की संलिप्ता पाई गई। इस पर उसे गिरफ्तार किया गया।

दो महीने चल रहे फरार

बता दें कि हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर और वीरेंद्र तोमर बीते 2 महीने से फरार चल रहे हैं। दोनों के खिलाफ तेलीबांधा और पुरानी बस्ती थाना में अपराधिक मामले दर्ज हैं। कोर्ट ने दोनों को फरार घोषित किया है। हिस्ट्रीशीटर भाइयों पर रायपुर पुलिस ने इनाम रखा है। इस बीच जांच में खुलासा हुआ दोनों ने बिना नक्शा और अनाधिकृत रूप से आफिस का निर्माण किया। जिसके बाद आज कार्रवाई हो रही है।

Updated on:
27 Jul 2025 01:29 pm
Published on:
27 Jul 2025 01:21 pm
Also Read
View All

अगली खबर