रायपुर

रायपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट कैंसिलेशन से हंगामा, यात्रियों का फूटा गुस्सा

Visakhapatnam flight cancelled: यात्रियों के हंगामे को देखते हुए वाया हैदराबाद से विशाखापट्टम भेजा गया। साथ ही टिकट वापस करने वालों को शेड्यूल बदलने और टिकट वापसी का विकल्प दिया।

less than 1 minute read
Jul 09, 2025
Visakhapatnam flight cancelled (Photo source- Patrika)

Visakhapatnam flight cancelled: स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर में यात्रियों ने विशाखापट्टनम फ्लाइट के अचानक कैंसिल करने पर हंगामा मचाया। साथ ही विमानन कंपनी और एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा सूचना नहीं देने पर नाराजगी जताई। यात्रियों का कहना था कि इंदौर में लाइट की इमरजेंसी लैंडिग की जानकारी तक नहीं दी गई। जबकि वह तैयारी के साथ फ्लाइट आने के 1 घंटे पहले सुरक्षा जांच और औपचारिकता करने के लिए पहुंच चुके थे।

ये भी पढ़ें

रायपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या में गिरावट, किराया भी हुआ कम, त्योहारी सीजन में फिर बढ़ेगा सफर…

Visakhapatnam flight cancelled: निरस्त कर यात्रियों को राशि लौटा दी

टर्मिनल के भीतर सामान की जांच करने के बाद विमान का इंतजार करते हुए बैठे थे, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी उन्हें गुमराह करते रहे। जबकि इस फ्लाइट से रायपुर आने वाले यात्रियों के परिजनों को पहले ही सूचना मिल चुकी थी। बता दें कि देवी अहिल्या विमानतल इंदौर से रायपुर के लिए उड़ान भरने वाले इंडिगो के विमान 6ई 7295 की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

वहां से सुबह 6.35 मिनट पर उड़ान भरते ही विमान में फॉल्स अलार्म के संकेत आने लगे। पायलट ने तत्काल इंदौर एटीसी को आपात लैंडिंग की सूचना देने के बाद इमरजेंसी लैंडिंग कराई। साथ ही इंदौर-रायपुर उड़ान को निरस्त कर यात्रियों को राशि लौटा दी गई।

समझाइश दी

Visakhapatnam flight cancelled: इंडिगो एयरलांइस की फ्लाइट इंदौर से रायपुर आने के बाद विशाखापट्टनम जाती है। इस फ्लाइट के नहीं आने पर यात्रियों के हंगामे को देखते हुए वाया हैदराबाद से विशाखापट्टम भेजा गया। साथ ही टिकट वापस करने वालों को शेड्यूल बदलने और टिकट वापसी का विकल्प दिया।

बताया जाता है कि रायपुर से 48 यात्री विशाखापट्टनम जाने वाले थे। फ्लाइट के नहीं आने पर यात्रियों ने जमकर भड़ास निकाली। बता दें कि फ्लाइट सुबह 6.30 बजे इंदौर से उड़ान भरने के बाद 8.30 बजे रायपुर आती है। 9.05 बजे रायपुर से विशाखापट्टनम के लिए रवाना हो जाती है।

ये भी पढ़ें

मौसम और अहमदाबाद क्रैश का असर! फ्लाइट से दूरी बना रहे यात्री, रायपुर एयरपोर्ट पर दिखा सन्नाटा…

Published on:
09 Jul 2025 08:45 am
Also Read
View All

अगली खबर