राजगढ़

एमपी के 64 गांवों की काटी जाएगी बिजली, 2 सालों से नहीं भरा ‘बिजली बिल’

Mp news: एमपी में जिन उपभोक्ताओं ने कई महीनों से बिजली का बिल जमा नहीं किया है, उन उपभोक्ताओं के कनेक्शन कटेंगे।

2 min read
Mar 05, 2025
Electricity

Mp news:मध्यप्रदेश के राजगढ़ में विद्युत वितरण कंपनी ने अपने बकायादार उपभोक्ताओं पर सख्ती बरतना शुरू कर दिया है, जिन उपभोक्ताओं ने कई महीनों से बिजली का बिल जमा नहीं किया है, उन उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने की तैयारी कर ली है। इतना ही नहीं सिर्फ राजगढ़ ब्लाक में 64 गांव ऐसे हैं जिन्होंने 100% बिजली का बिल जमा नहीं किया है।

कोई गांव ने आठ माह तो किसी ने 1 से 2 साल तक से अपना बिल जमा नहीं किया। यही कारण है कि अब ऐसे गांव की सूची तैयार करते हुए इन गांव की पूरी तरीके से बिजली काटने का मन कंपनी ने बना लिया है।

बिल जमा करने की अपील

बता दें कि राजगढ़ के 64 गांव पर 5 करोड़ 91 लाख रुपए का बकाया है, इसको लेकर कई बार कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं को समझाया गया और बिल जमा करने की अपील भी की गई। लेकिन किसी भी उपभोक्ता द्वारा बिजली का बिल जमा नहीं किया जा रहा है। ऐसे में अब कंपनी ने अंतिम चेतावनी जारी करते हुए गांव के लोगों को बिजली का बिल जमा करने के लिए कहा है। ऐसा न करने पर पूरे गांव के गांव की बिजली काटी जाएगी।

एक दिन पहले बहस

कंपनी के इस पत्र के एक दिन पहले ही दिशा की बैठक में विधायक अमर सिंह यादव और जिला पंचायत अध्यक्ष चंदर सिंह सोंधिया की बिजली कंपनी के अधिकारी से तीखी नोंकझोंक हुई थी। जिसमें उन पर अवैध वसूली के भी आरोप लगे थे। लेकिन कंपनी के अधिकारियों का कहना है की बिजली का बिल जमा नहीं होगा, तो बिजली कहां से दे पाएंगे।

कंपनी की अपील

● यदि उपभोक्ता तत्काल अपने बकाया का भुगतान नहीं करते हैं, तो नियमानुसार ग्राम के समस्त बकायादार उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन विच्छेद करने की कार्यवाही की जाएगी।

● इस कार्यवाही को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए कंपनी द्वारा प्रशासन एवं पुलिस बल की सहायता ली जाएगी।

● प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों से अनुरोध है कि वे उपभोक्ताओं को बकाया भुगतान हेतु प्रेरित करें एवं प्रक्रिया को शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से संपन्न कराने में सहयोग दें।

● बकाया उपभोक्ताओं से पुन: अनुरोध किया जाता है कि वे अपने स्वयं के संसाधनों से शीघ्र अति शीघ्र राशि जमा करें. अन्यथा नियमानुसार विद्युत विच्छेद की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

● इस संबंध में यदि उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की असुविधा होती है, तो इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी उन्हीं की होगी।

64 गांव शामिल

डूंगरपुरा, बांकना, मागनियाखेड़ी, टीटोड़ी, जुगलपुरा, लालतलाई, विजयगढ़, फेटापुरा, भैनपुरा, फत्तूखेड़ी, रघुनाथपुरा, दाताग्राम, मालीपुरा, दिलावरी, बगा, ऊंचाखेड़ा, जैतपुरा, चौकी चंदरपुरा, दिलावरा, गंगापाट, नानौरी, जोड़क्या, हिनौती सहित करीब 64 गांव शामिल है।

कनेक्शन काटा जाएगा

कंपनी के स्पष्ट निर्देश हैं जिन गांव से बिल नहीं आ रहा है, वहां के कनेक्शन काटे जाएं हम ग्रामीणों को अंतिम चेतावनी दे रहे हैं। फिर भी बिल जमा नहीं होता तो पूरे गांव का कनेक्शन काटा जाएगा। -रवि बड़ोले, जेई राजगढ़ ग्रामीण

Published on:
05 Mar 2025 03:11 pm
Also Read
View All

अगली खबर