राजनंदगांव

फसल बीमा योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा, दूसरों की जमीन दिखाकर 23 लाख की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार

Crime News: थाना छुरिया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दूसरे की भूमि पर झूठा फसल विवरण दिखाकर फर्जी फसल बीमा कराने और 23 लाख रुपए से अधिक की बीमा राशि हड़पने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
फर्जी फसल बीमा से 23 लाख रुपए की सेंध (फोटो सोर्स- पत्रिका)

CG Crime News: राजनांदगांव जिले में फसल बीमा योजना के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। थाना छुरिया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दूसरे की भूमि पर झूठा फसल विवरण दिखाकर फर्जी फसल बीमा कराने और 23 लाख रुपए से अधिक की बीमा राशि हड़पने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने केले की खड़ी फसल वाली जमीन को चना फसल बताकर बीमा कराया और बिना फसल कटाई व पंचनामा के बीमा राशि अपने खातों में ट्रांसफर करा ली।

मामला ग्राम आमगांव, थाना छुरिया का है, जहां रैलिस बायो एनर्जी प्रा. लिमिटेड के पार्टनर्स के नाम दर्ज करीब 50 हेक्टेयर भूमि पर एक साल से अधिक समय से केले की फसल लगी थी। इसके बावजूद वर्ष 2024-25 में उक्त भूमि को चना फसल दर्शाकर बीमा कराया गया। शिकायत पूर्व विधायक छन्नी साहू द्वारा की गई थी, जिसके बाद कलेक्टर के निर्देश पर गठित जांच दल ने पूरे मामले की परतें खोलीं।

ये भी पढ़ें

मामूली विवाद में ऑटो चालक ने युवक पर किया चाकू-रॉड से वार, पत्नी मदद मांगती रही, इधर लोग बनाते रहे वीडियो

जांच में सामने आया कि भारतीय कृषि बीमा कंपनी के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अमित वर्मा और सीएससी संचालक परमेश्वर साहू ने मिलीभगत कर कूटरचित दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड किए। इसके आधार पर 23 लाख 28 हजार 944.35 रुपए की बीमा राशि परमेश्वर साहू, उसकी पत्नी और एक अन्य महिला के बैंक खातों में अंतरित कराई गई।

अन्य संलिप्त लोगों की तलाश जारी

कृषि विभाग की रिपोर्ट पर थाना छुरिया में अपराध दर्ज कर 13 दिसंबर को दोनों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में अपराध स्वीकार करने पर 14 दिसंबर को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। पुलिस के मुताबिक विवेचना जारी है और अन्य लोगों की संलिप्तता पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें

कल्याण कॉलेज में बवाल: विधायक प्रतिनिधि सहित 4 NSUI नेताओं पर FIR, चप्पल की माला लेकर पहुंचे थे कार्यकर्ता

Updated on:
15 Dec 2025 09:51 am
Published on:
15 Dec 2025 09:50 am
Also Read
View All
नक्सल नेटवर्क को तोड़ने की तैयारी… 1 करोड़ 5 लाख के इनामी रामधेर से केंद्रीय एजेंसियां करेंगी पूछताछ, खुलेंगे कई राज!

CG Job Placement: रोजगार का सुनहरा अवसर, 100 से अधिक पदों पर आज हो रही भर्ती

Naxal Surrender: 1 करोड़ के इनामी CCM रामधेर मज्जी समेत 11 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 6 महिलाएं भी शामिल

CG Tourism: जहां कभी गोलियों का साया था, अब गूंजेगी सैलानियों की कदमताल… डोंगरगढ़ के जंगल बनेंगे हिमाचल जैसी ट्रैकिंग डेस्टिनेशन, तैयारी शुरू

पति, सास और रिश्तेदार ने मिलकर कर दी नवविवाहिता की हत्या, पुलिस से बचने के लिए रची साजिश, फिर… जानें कैसे हुआ खुलासा

अगली खबर